kasdol Crime News : मोबाइल पर लिंक भेज कर छात्र से 72 हजार रूपये की ठगी

kasdol Crime News मोबाइल पर लिंक भेज कर छात्र से 72 हजार रूपये की ठगी

kasdol Crime News : मोबाइल पर लिंक भेज कर छात्र से 72 हजार रूपये की ठगी

 

इंटरनेट में फर्जी वेबसाइट की भरमार है

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार

kasdol Crime News : बलौदाबाजार जिला कसडोल विकासखंड के ग्राम सोनाखान से बिलासपुर शहर में जाकर पढ़ने वाले एक छात्र के मोबाइल पर लिंक भेज कर 72 हजार रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है !

https://jandhara24.com/news/144215/adani-group-shares-in-loss/

kasdol Crime News : ट्रांजैक्शन के बाद मोबाइल पर आए मैसेज से छात्र को धोखाधड़ी की जानकारी हुई !
बलौदाबाजार जिला कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सोनाखान के विकास कुमार पैकरा

Union Minister Anurag Thakur : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का छत्तीसगढ़ दौरा आज.

बिलासपुर में रह कर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा है , इन दिनों वह अपने गांव आया हुआ है !
उसने अपने छोटे भाई के लिए ऑनलाइन ऑर्डर पर स्मार्ट वॉच और ईयर फोन मंगाया था ! उसके

मोबाइल पर 18 फरवरी 2023 को एक अनजान नंबर से कॉल आया ! फोन करने वाले ने नाम पता पूछने के बाद बतलाया कि उसके पार्सल को कंपनी ने रोक दिया है ! इस पर उसने इंटरनेट से कंपनी का

 

कस्टमर केयर नंबर निकाला ! इंटरनेट से निकाले गए कंपनी के नंबर पर कॉल करके उसने अपने आर्डर के संबंध में बातचीत की !

इस पर विकास के मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया ! इसमें उस ( विकास कुमार पैकरा) ने शिकायत दर्ज करने की कोशिश की !

दूसरे दिन उसके मोबाइल पर बैंक ट्रांजैक्शन का मैसेज आया ! उसके खाते से 72 हजार रुपये पार कर दिए गए थे !

 

इंटरनेट में फर्जी वेबसाइट की भरमार है

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा लगातार लोगों को टीवी और समाचार पत्र के माध्यम से चेतावनी दी जाती है कि किसी भी कंपनी या बैंक का मोबाइल नंबर गूगल से सर्च कर नहीं निकाले !

 

बैंक के कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर आपके एटीएम के पीछे में लिखा रहता है ! फिर भी लोग गूगल में कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हैं और धोखाधड़ी के शिकार होते हैं !

पढ़े-लिखे लोग जब इस चेतावनी की अनदेखी करते हैं तो कम पढ़े लिखे को क्या कहा जा सकता है ?
इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट की भरमार है ! बड़ी कंपनी और वित्तीय संस्थाओं के नाम से मिलती-जुलती

वेबसाइट भी इंटरनेट पर है ! इसके कारण लोग आए दिन धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है ! बीते दिनों इसी तरह का एक मामला कटगी क्षेत्र से आया था !

बटालियन के एक रिटायर्ड जवान ने इंटरनेट से नंबर निकालकर अपनी पेंशन से संबंधित बात की ! इसके कुछ देर बाद ही उसके बैंक खाते से रुपए पार हो गए थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU