Kasdol : सिद्धखोल जलप्रपात में असामाजिक तत्वों का डेरा ,परिवार के साथ आए हुए पर्यटकों को होती है दिक्कतें

Kasdol :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Kasdol सिद्धखोल जलप्रपात में असामाजिक तत्वों का डेरा

 

 

Kasdol कसडोल !  बलौदाबाजार जिला कसडोल नगर पंचायत से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर चारों तरफ वनों से आच्छादित प्राकृतिक स्थल सिध्दखोल जलप्रपात , बरसात शुरू होते ही बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच लाता है ! इन दिनों यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना प्रारंभ हो गया है !

प्रकृति का आनंद लेने के लिये परिवार सहित पहुंचे लोगों को शराबियों और असामाजिक तत्वों के कारण , अभद्रता और असुविधा का सामना करना पड़ता है !

इसके कारण यहां आने वाले लोगों ने पुलिस व्यवस्था करने और शराबियों और आसामाजिक तत्वों पर कडी़ कार्रवाई करने की मांग की है !
ज्ञात हो कि कसडोल नगर से 6 किलोमीटर दूर बाद सोनाखान वन- परिक्षेत्र का जंगल प्रारंभ हो जाता है ! जिसके 4 किलोमीटर दूर बाद करीब 50 फीट की ऊंचाईयों से बरसाती नाले में झरना बनता है ! यह झरना जुलाई के प्रारंभ से नवंबर महीने तक चलता है !
यह स्थान चारों ओर से जंगलों से घिरे होने और ऊपर से नीचे गिरते पानी की कल- कल की मधुर ध्वनि इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है !


लोग बरबस ही यहां खिंचे चले आते है ! इसे कसडोल और आस-पास के ग्राम के लोगों के अलावा बलौदाबाजार , जांजगीर-चांपा , बिलाईगढ़ – सारंगढ़ , महासमुंद जिले सहित पूरे प्रदेश के लोगों का आना- जाना लगा रहता है !

 

जिसके कारण यहां लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है जहां अब असामाजिक तत्व के लोग भी शराबखोरी के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं जिससे परिवार के साथ , पिकनिक मनाने और प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने पहुंचे लोगों को अभद्रता और असुविधा का सामना करना पड़ता है ! जिसे देखते हुए यहां के निवासियों ने पुलिस व्यवस्था करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है !

Hareli Tihar : नागर, बैल की पूजा कर धूमधाम से मनाया गया हरेली तिहार

 

समाजसेवी भरतलाल और विष्णु साहू का कहना है कि कसडोल नगर पंचायत के अंतर्गत आसपास के जंगलों में बहुत ही अच्छा वातावरण है , झरने हैं ! सिद्ध खोल जलप्रपात , आमा झिरिया , कुटननाला , बार नवापारा है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं ! इनको सुरक्षा प्रदान करना , पुलिस वालों का कार्य है ताकि वह निर्भय होकर प्राकृतिक वातावरण का आनंद लें !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU