Hareli Tihar : नागर, बैल की पूजा कर धूमधाम से मनाया गया हरेली तिहार

Hareli Tihar :

Hareli Tihar नागर, बैल की पूजा कर धूमधाम से मनाया गया हरेली तिहार

Hareli Tihar सोनहत/कोरिया::छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली त्यौहार गत 17 जुलाई को विकास खंड सोनहत के अक्लासराई के ग्राम गौठान में बड़े उत्साह से मनाया गया। पारंपरिक रूप से खेती-किसानी में उपयोग आने वाले कृषि यंत्रों एवम बैल की पूजा की गई तथा खरीफ की खेती को दृष्टिगत रहते हुए जिला प्रशासन द्वारा दिए निर्देश अनुरूप रोका छेका का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा प्रतीकात्मक रूप से छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया।

Bhilai Breaking हरेली : रस्साकशी खेल का रोमांचक मुकाबला में प्रिंट मीडिया ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को हराया

Hareli Tihar  इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण एवम किसानों को जैविक खेती का महत्व बताते हुवे वर्मी खाद का उपयोग करने तथा पशुओं में होने वाले बिमारी के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया गया। अपने उद्बोधन में जनप्रतिनिधि सुरेश सिंह एवं गुलाब चौधरी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सोनहत द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक तीज तिहार, बोली भाखा,लोक संस्कृति के महत्व पर जोर दिया तथा बताया कि इसे संरक्षित करने का कार्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लगातार कर रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.पन्ना द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की सभी संचालित योजनाओं से जनमानस को अवगत कराया। इस अवसर पर गौठान समिति अध्यक्ष, सरपंच,सभी खंड स्तर के अधिकारी ,जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU