टेस्ट सीरीज के बीच करुण नायर ने ले लिया बड़ा फैसला, अचानक ही बदली अपनी टीम

Karun Nair: टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। लगभग 8 साल के लंबे समय के बाद भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई है। अब वह डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी पुरानी टीम के लिए वापसी करने जा रहे हैं। नायर ने कर्नाटक के लिए खेलकर अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद वह 2023 में विदर्भ की टीम में शामिल हो गए थे। लेकिन अब वह फिर से कर्नाटक की टीम में वापसी करने जा रहे हैं। नायर अब अगले डोमेस्टिक सीजन में अपने घरेलू टीम कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

करुण नायर ने विदर्भ के लिए खेलते हुए बनाए थे जमकर रन

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्तिगत कारणों की वजह से नायर को फिर से कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है इसके लिए उन्हें NOC भी मिल चुकी है। नायर लगभग तीन साल बाद कर्नाटक के लिए खेलेंगे। वे 2022-23 में कर्नाटक छोड़ विदर्भ चले गए थे। विदर्भ के लिए खेलते हुए उन्होंने खून रन बनाए। वहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 863 रन और विजय हजारे में खेलते हुए 779 रन बनाए थे। लेकिन अब देखना ये होगा कि वह आगामी घरेलू सीजन में कर्नाटक के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चला है करुण नायर का बल्ला

करुण नायर टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए तिहरा शतक लगा चुके हैं। लेकिन तिहरा शतक लगाने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि, 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले नायर इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 3 टेस्ट की 6 पारियों में 131 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। इस सीरीज में उनका हाईएस्ट स्कोर 40 रन है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करुण नायर के आंकड़े

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नायर के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक 119 मैच खेले हैं। इस दौरान नायर ने 48.86 की औसत से 8601 रन बनाए हैं, जिनमें 24 शतक शामिल हैं। करुण नायर का लिस्ट ए क्रिकेट (50 ओवर के मैच) के आंकड़े भी बेहद शानदार रहे हैं। वहां उन्होंने 107 मैचों में 41.15 की औसत से 3128 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 8 शतक दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *