Kanwar Yatra 2023 : 15 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद खरोरा मे फिर शुरू कांवर यात्रा कार्यक्रम.

Kanwar Yatra 2023 : 15 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद खरोरा मे फिर शुरू कांवर यात्रा कार्यक्रम

Kanwar Yatra 2023 : 15 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद खरोरा मे फिर शुरू कांवर यात्रा कार्यक्रम

 

Kanwar Yatra 2023 : खरोरा : सावन आते हीं लोग कांवर लेकर सोमनाथ या बाबा धाम जलाअभिषेक के लिए जाते है. वहीँ 15 वर्ष पूर्व तक खरोरा मे आयोजन हुआ करता था लेकिन 15 वर्षो से यह आयोजन बंद हो गया था.

https://jandharaasian.com/actress-kiara-advani/

Kanwar Yatra 2023 : वहीँ इसबार आयोजन खरोरा के सबसे प्राचीन शिव मंदिर मे शिव मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है. जिसमे समिति के वरिष्ठ सदस्य अतुल अग्रवाल ने बताया की शिव भक्त 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे सोमनाथ के लिए निकलेंगे जो की सोमनाथ से शाम 5 बजे जल लेकर पैदल

CM Son Chaitanya Baghel birthday : मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल को टमाटर से तौलकर अनोखे अंदाज मे दी गई जन्मदिन की बधाई

शिव भक्त निकलेंगे. वहीँ जिनके लिए रात्रि मे खाने व नास्ते की व्यवस्था समिति व शिव भक्तो के द्वारा निःशुल्क किया गया है. गौर करने योग्य बात यह है की यह आयोजन पूरी तरह से निःशुल्क है व कांवर लेकर जाने वाले भक्तो को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. वहीँ सोमनाथ से

Kanwar Yatra 2023

जल लाकर शिवभक्त खरोरा पुराने थाने के समीप स्तिथ शिव मंदिर मे जलाअभिषेक किया जायेगा. जहाँ जलाअभिषेक के बाद कँवरियों को सम्मानित किया जायेगा व सभी शिव भक्तो के लिए भंडारे का आयोजन श्रद्धालु के द्वारा किया जायेगा. वहीँ वृंदावन से आये पंडितो के द्वारा देर

Kanwar Yatra 2023 : 15 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद खरोरा मे फिर शुरू कांवर यात्रा कार्यक्रम
Kanwar Yatra 2023 : 15 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद खरोरा मे फिर शुरू कांवर यात्रा कार्यक्रम

शाम तक विशेष पूजा अर्चना की जाएगी.

वहीँ समिति के वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र पंसारी ने बताया की आयोजन को लेकर सभी बहुत उत्साहित है ख़ासकर महिला भक्त कांवर लेकर जाने को लेकर उत्साहित है और उम्मीद है 500 से ज्यादा लोग कांवर यात्रा मे शामिल होंगे.

वहीँ उक्त कार्यक्रम मे छेत्रिय विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU