कांकेर। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन में कांकेर नगर में पहली बार कांकेश्वरी नवरात्र महोत्सव के बैनर तले सुवा नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया. यहाँ बस्तर के कोने कोने से सांस्कृतिक टोलियो ने अपना हुनर का रंग बिखेरा.
कार्यक्रम में लोकगायिका आरु साहू ने भी विशेष प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि कब रूप में शामिल होने सांस्कृतिक मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे रहे. नगर में पहली बार हुए सुवा नृत्य महोत्सव का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को बचाना है.
प्रतियोगिता में बस्तर की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली. इस दौरान कांकेर जिले के आस-पास के हजारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.