kanker latest news : कबाड़ से जुगाड़ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों में वैज्ञानिक गुण की खोज

kanker latest news :

kanker latest news संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम संकुल कोड़े, मंगहुर, चिखली मैं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित की गई थी

 

kanker latest news कांकेर !  संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम संकुल कोंडे संकुल मगहुर संकुल चिखली वन चिखली टू कबाड़ से जुगाड़ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बच्चों में वैज्ञानिक गुण की खोज के साथ-साथ प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों की सतर्कता और तार्किक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए 29 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य कोंडे के बाबूलाल कोमरे ने की विशेष अतिथि के रूप में संकुल समन्वयक कोंडे लतीफ सोम संकुल समन्वयक चिखली 02,भारत लाल संकुल सोना उमाकांत भंडारी चिखली 01,संकुल समन्वयक मंगहुर श्री सुरतूराम जाड़े माध्यमिक शाला के शिक्षक लेखराम टांडिया कर  ने चंद्रयान 3 के सहयोग कर रहे समस्त वैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए बच्चों को चंद्रयान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी संकुल प्राचार्य बाबूलाल कोमरा द्वारा बच्चों को आगे और भी अच्छे-अच्छे रोचक ढंग से कबाड़ से जुगाड़ बनाने के उपाय बताएं !

kanker latest news भविष्य में अच्छे पदों पर चयनित होने की शुभकामनाएं दी तथा डॉक्टर अब्दुल कलाम का संक्षिप्त परिचय बच्चों के साथ साझा किया गया साथी इस कार्यक्रम के लिए निर्णायक समिति का गठन किया गया जिसके सदस्य श्री लेखराम डांडिया  मनरखन कुर्रे भुवनेश्वर राणा सर गजेंद्र ठाकुर सर यह सभी समिति के सदस्य नियुक्त किया गया प्रतियोगिता में प्रथम प्राथमिक शाला नरेटी टोला द्वितीय पंचांगी माध्यमिक शाला में प्रथम गुरवंडी तथा द्वितीय निरोंदादिही हाई स्कूल में प्रथम कोंडे एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम हाई स्कूल से नीतीश साहू द्वितीय महेश्वरी पुडो प्रतिभागियों को संकुल की ओर से कंपास ड्राइंग शीट पेन पेंसिल प्रदान किया गया !

Jagdalpur latest news : भ्रष्टाचारी सफीरा साहू को बचाने पूरी कांग्रेस लामबद्ध,अविश्वास प्रस्ताव में हार के डर से मेयर ने किया पलायन, देखिये VIDEO

कार्यक्रम में संकुल समन्वयक कोंडे लतीफ सोम संकुल समन्वयक मंगहुर सुरतुराम जाड़े संकुल समन्वयक चिखली वन उमाकांत भंडारी संकुल समन्वयक चिखली टू भरत लाल दरपट्टी, योगेश कुमार मरकाम,लोमेश कुमार सोनी प्रधान पाठक पंचांगी रतिराम खड़े प्रधान पाठक आवास पारा पचांगी भुवनेश्वर राणा प्रधान पाठक सोनपाल  रंजीता ध्रुव प्रधान पाठक डोडडे कादर शिवराम ध्रुव माध्यमिक शाला एन्हूर गजेंद्र ठाकुर बड़े पराली नारायण सिंह दर्रो ,देवी चंद नागराज , जागेश्वर टीकम भागीरथी केकती , रामलाल सलाम श्रीमती सरिता राजपूत यशोदा केसरिया धन कुंवर नायक प्यारेलाल अचला सर, राधे लाल समरथ, धर्मेंद्र साहू, चरण प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU