Kancha Gachibowli: सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना सरकार से पूछा- पेड़ काटने की इतनी जल्दी क्या थी

Kancha Gachibowli

सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर के पास कांचा गचीबावली में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के मामले में गंभीर चिंता जताई है. कोर्ट ने कहा कि इससे पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है और जंगली जानवर बेघर हो गए हैं.

यह भी देखें: CM SAI IN BASTAR: सीएम साय का निर्देश… बस्तर के जन-जन को मिले शासन की योजना का लाभ

 

मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने तेलंगाना सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए और पूछा कि पेड़ों को काटने की इतनी जल्दी क्यों थी सरकार को. पीठ ने कहा, “हमें ऐसे वीडियो देखकर आश्चर्य हुआ जिनमें जानवर आश्रय की तलाश में भागते दिख रहे हैं. सरकार को यह बताना चाहिए कि इन जंगली जीवों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी? पेड़ काटने की इतनी जल्दी क्यों थी?”

यह भी देखें:Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – इन्द्रावती जल विवाद का निपटारा

सर्वोच्च न्यायालय ने तेलंगाना के वन्यजीव वार्डन को निर्देश दिया कि वह तेलंगाना की 100 एकड़ भूमि में वनों की कटाई से प्रभावित वन्यजीवों की जांच करें और उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाएं. मामले की अगली सुनवाई 15 मई को होगी. इस बीच वहां एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा.