भव्य मड़ई मेला में छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी और चौसर प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य अतिथि बने कल्पना योगेश तिवारी

बेमेतरा विधानसभा के नगर पंचायत भिभौरी में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय भव्य मड़ई मेला में कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान नेता एवं सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी और उनकी पत्नी कल्पना तिवारी सहित सपरिवार शामिल हुए।

योगेश तिवारी जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवा शक्ति का प्रतीक है, जो व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ समाज में एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने आयोजन समिति और समस्त ग्रामवासियों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान योगेश तिवारी जी ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के खेल आयोजन महत्वपूर्ण हैं और खेल के माध्यम से अनुशासन, धैर्य और आत्मनिर्भरता को विकसित किया जा सकता है।

Related News

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से जश्मिन्दर सिंह सिंधु, लखन चक्रधारी, राजेंद्र वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, अमर साहू, दिनेश पाटिल, रमेश पाटिल, मोतीलाल साहू, चंद्रहास वर्मा, अजय शर्मा, राजू साहू, राजेश पाल, चंद्रविजय धीवर, मेहतर साहू, लोकेश सिन्हा, सोमेश पाटिल, विक्रम साहू, खिलेश्वर साहू, विजय धीवर, रवि वर्मा, राहुल साहू, शीतल साहू, सेवाराम पाठक, लेखराम साहू, लिकेश साहू, चिरंजीत धीवर, परस यदु, सौरभ साहू, गजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

ग्रामवासियों ने योगेश तिवारी जी का भव्य स्वागत किया और उनके प्रेरणादायक विचारों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।

Related News