Kabir Dham : लोहारीडीह में हुए हत्याकांड व आगजनी मामले के एक आरोपी की जेल में मौत

Kabir Dham :

Kabir Dham : लोहारीडीह में हुए हत्याकांड व आगजनी मामले के एक आरोपी की जेल में मौत

Kabir Dham : कवर्धा !  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में हुए हत्याकांड व आगजनी मामले के एक आरोपी की बुधवार को जिला जेल में मौत हो गई।

संदिग्ध परिस्थिति में आरोपी प्रशांत साहू की मौत होने से परिजनों ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ही उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी।


गौरतलब है कि आरोपी मृतक के दो भाई और माता भी जेल में बंद है। रविवार को इस गांव से पांच किमी दूर एमपी-सीजी बॉर्डर पर गांव के युवक कचरू साहू का शव फांसी पर लटका मिला।

Chhattisgarh : सीएएफ जवान ने साथियों पर चलाई अधाधुंध गोलियां,दो की मौत,दो घायल

Kabir Dham :  इसकी हत्या की शक को लेकर ग्रामीणों ने गांव के ही रघुनाथ साहू के घर हमला कर दिया। घर को आग के हवाले कर दिया है। देर शाम पुलिस की टीम गांव के भीतर आग लगे हुए घर पर पहुंची, जहां पर रघुनाथ साहू का शव जला हुआ मिला था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related News