Kabaddi नियमबद्ध कबड्‌डी खेलने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष 

Kabaddi

Kabaddi भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Kabaddi कसडोल !  कबड्डी द्वारा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा !

Kabaddi कबड्‌डी द्वारा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। नियमबद्ध होकर खेलने से अनुशासन और नियम पालन करने की प्रवृत्ति उत्पन्न होती है । स्कूल और कॉलेज में इसका महत्व बढ़ता जा रहा है । राष्ट्रीय स्तर पर भी कबड्‌डी की प्रतियोगिताएं होती हैं ।

Kabaddi उक्त उद्गार आज ग्राम भद्रा विकासखंड लवन में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने व्यक्त किया। ग्राम भद्रा पहुंचने पर सुआ नृत्य पार्टी के बहनों द्वारा गौरीशंकर अग्रवाल का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

Kabaddi आज के इस अवसर पर महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुलोचना यादव युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत यादव मंडल अध्यक्ष विजय यादव अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री जितेंद्र पैकरा ग्राम के सरपंच रोहित निषाद , शत्रुघ्न जायसवाल , रामकुमार साहू , नंदकुमार साहू डमरु , हरप्रसाद साहू कोषाध्यक्ष लवन मंडल, प्रमोद कुर्रे , फिरतूराम यादव हरि पैकरा , हरीश विश्वकर्मा , कमलेश पटेल , अमल कुंडा , श्रीचंद्र सोनवानी ,

Kabaddi चंद्र विजय पटेल , संजय केवट , पिंटू पैकरा , खिलार पैकरा , अश्वनी कुमार यादव , पूर्व सरपंच दीवान सिंह पैकरा , श्रीमती जितेंद्र पैकरा महिला अध्यक्ष , गौरी बाई यादव , पार्वती रजक , जयगढ़ कबड्डी टीम के अध्यक्ष सुरेंद्र पैकरा , उपाध्यक्ष योगेश पैकरा रवि किशन यादव , दुर्गेश पैकरा , संजय यादव , संजय पैकरा सहित भारी संख्या में ग्राम के नागरिक गण उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU