Jyotirmayanand Saraswati Maharaj’s: ज्योतिर्मयानंद सरस्वती महाराज का कल सलधा आगमन

Jyotirmayanand Saraswati Maharaj's early arrival tomorrow.

 

गुरु से आशीर्वाद लेकर शिवगंगा आश्रम सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के रवाना होंगे

 

बेमेतरा। धर्माधीश अनन्त विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज ने शिवगंगा आश्रम सपाद लक्षेश्वर सलधा के ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयानद को कांशी गंगा किनारे में विद्या मठ में दंड संन्यास की दीक्षा दी है। दीक्षा उपरांत दण्डी स्वामी श्रीमज्जयोतिर्मयानद: सरस्वती महाराज के नाम से जानें जाएंगे दंड संन्यास की दीक्षा लेने के उपरांत स्वामी परमहंसी आश्रम रवाना हुए। वहां पर ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद जी सरस्वती के समाधि दर्शन करेंगे एवं गुरु से आशीर्वाद लेकर शिवगंगा आश्रम सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के रवाना होंगे 24-4-2024 दिन बुधवार को संध्या 4 बजे ग्राम सलधा पहुंचेंगे। वहां से उनके अनुयायियों एवं शिष्यों द्वारा स्वागत सत्कार के पश्चात रथ द्वारा बाजे-गाजे के साथ ग्राम के महिलाएं कलश यात्रा लेकर शिवगंगा आश्रम सलधा के लिए रवाना होंगे आश्रम में उनके अनुयायियों एवं शिष्यों तथा ग्रामीणों द्वारा स्वागत सत्कार किया जाएगा आप सबसे निवेदन समय का ध्यान रखते हुए स्वागत सत्कार के इस कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य कमाएं।

यह जानकारी आश्रम के सदस्य लेखमणी पाण्डेय, नारद सिंह राजपूत,नटराज पटेल, गौतम चंद जैन, किशोर शर्मा, जितेंद्र शुक्ला ,अनिल मिश्रा द्वारा दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU