Justice torch rally : छोटेडोंगर के कर्मचारी-अधिकारियों ने अपनी आवाज बुलंद करने निकाली न्याय मशाल महारैली

Justice torch rally :

Justice torch rally : छोटेडोंगर के कर्मचारी-अधिकारियों ने अपनी आवाज बुलंद करने निकाली न्याय मशाल महारैली

Justice torch rally : नारायणपुर ! छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन नारायणपुर के जिला संयोजक डॉ. दीपेश रावटे के नेतृत्व में आज गुरुवार को अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन महारैली तहसील मुख्यालय छोटेडोंगर में न्याय/मशाल रैली निकालकर केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता की मांग की अपनी आवाज को बुलंद किया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Justice torch rally : फेडरेशन ने अपनी मांग को महारैली के माध्यम से धरना स्थल बाजार स्थल छोटेडोंगर से प्रारंभ कर मेन रोड होते हुए पुलिस थाना चौक से नया बस स्टैंड के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस धरना स्थल पर पहुंचा।

इस दौरान शासकीय कर्मियों ने राज्य सरकार पर जबरदस्त नारेबाजी की। जिला संयोजक डॉ दीपेश रावटे ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के अवसर पर इस महारैली में शामिल होकर सफलतापूर्वक संपन्न करने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसमें जिले मुख्यालय से एवं तहसील मुख्यालय ओरछा के अनेकों अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

आज की इस न्याय/मशाल महारैली में जिला संयोजक डॉ दीपेश रावटे, वरिष्ठ सलाहकार  रविकांत ध्रुवे, महामंत्री जिवेंद्रसिंह ठाकुर, नितेश जैन, कन्हैया उइके, देवेंद्र देवांगन, मंगलू उसेंडी, गजेंद्र साहू, बलराम नायक, प्रमोद पांडे, के.डी. देवांगन,  संतोष गुप्ता,  मिस्त्री, जीतराम कोर्राम, , मातृशक्ति रीना मंडल, सत्यशिला मेश्राम, कारीबाई एवं ओरछा तथा छोटेडोंगर के क्रांतिकारी साथियों ने चढ़-बढ़कर इस महारैली में भाग लिया ।

CM’s visit to Sarangarh : सारंगढ़ में सीएम का दौरा, कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU