Charama News : चारामा के कई वार्डों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं

Charama News : चारामा। मानसून का समय लगभग 2 माह से अधिक का वक्त गुजर चुका हैं। लेकिन अभी भी नगर की कई वार्डों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते कुछ देर की ही बारिश में कई जगह जलभराव की स्थिति बन रही है।
Charama News : नगर के वार्ड क्रमांक 7 में बीते वर्ष सड़क और नाली का निर्माण एक साथ इस उद्देश्य को लेकर कराया गया था ताकि पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था हो सके, लेकिन गलत तकनीक के चलते नगर पंचायत के इस वार्ड वासियों के लिए यह उल्टा साबित हो रहा है , अब थोड़ी सी बारिश में ही नाली ओवरफ्लो होकर नाली का पानी सड़कों पर बहने लगता है सड़कों का पानी लोगों के घरों तक घुसने लगता है।
Charama News : वर्तमान समय में बनी नाली के पूर्व में जो नाली थी उसमें पानी बड़ी आसानी से गटर नाली में जाकर मिल जाता था। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किस उद्देश्य को लेकर पुराने नाली को बंद कर नई नाली का निर्माण किया गया,यह समझ से परे हैं।
Charama News : आज वह नाली लोगों के लिए पानी की निकासी कम और मुसीबत ज्यादा बनते जा रही है। इस संबंध में नगर पंचायत अधिकारी कर्मचारी मौन साधे हुए हैं कोई स्पष्ट जवाब नहीं देना चाहता कि इस नाली का निर्माण पुरानी वाली को तोड़कर क्यों किया गया।
Charama News : जबकि पुरानी नाली में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो रही थी। इससे यह भी साफ स्पष्ट हो रहा है कि नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि कुछ मुनाफे के लिए नए निर्माण कार्य कर आम जनता को सहूलियत देने के बजाय मुसीबत में डालने का काम कर रहे हैं।