Junior World Championships 2024 : भारतीय महिला और पुरुष निशानेबाजी टीम ने जीता Gold Medal

Junior World Championships 2024 :

Junior World Championships 2024 :  भारतीय महिला और पुरुष निशानेबाजी टीम ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक

Junior World Championships 2024 :  लीमा !   भारतीय पुरुष और महिला निशानेबाजी टीमों ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के स्वर्ण पदक अपने नाम किये। वहीं कनक ने महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता।


पेरु की राजधानी लीमा के लास पालमास शूटिंग रेंज में शनिवार को प्रतिस्पर्धा करते हुए, कनिष्का डागर (573), लक्षिता (571) और अंजलि चौधरी (564) ने क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 1708 का स्कोर अर्जित करते हुए भारत को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की टीम श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।

Indoor Stadium located at Bahtarai : टिंकराथाॅन 2024 में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया इनोवेशन का दम : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नीति आयोग,बिलासपुर स्मार्ट सिटी और एटीएल का आयोजन

Related News


Junior World Championships 2024 : इसी स्पर्धा में अजरबैजान (1707) के स्कोर के साथ रजत और यूक्रेन को (1704) का स्कोर कर कांस्य पदक जीता।


भारतीय निशानेबाज कनक ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ लीमा जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजी टीम के व्यक्तिगत पदकों का खाता भी खोल दिया है।
भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल दो स्वर्ण, कांस्य सहित तीन पदक जीते।

Related News