बलौदाबाजार: 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक संघ ने मांग पूरी न होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है. इसे लेकर जिला कनिष्ठ प्रशासनिक संघ ने आज कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
जिले के कनिष्ठ प्रशासनिक संघ ने आज अपने सत्रह सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें पहले चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बताते हुए मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

कनिष्ठ प्रशासनिक संघ ने प्रशासनिक कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, कार्यालय में सेट अप के अनुसार अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति, वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने, नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी घोषित करने, तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर पद पर प्रमोशन करने एवं नगर निरीक्षकों की तरह शासकीय मोबाईल प्रदान करने जैसे प्रमुख मांग है।
कनिष्ठ प्रशासनिक संघ ने यह भी कहा कि पहले हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे पहले भी हमने शासन से मांग की थी जिस पर ध्यान नही दिया गया है इसलिए पुनः मांग किया जा रहा है जिसमें 21 से 26 जुलाई तक संसाधन बहिष्कार, 28 जुलाई को जिला स्तर पर सामुहिक अवकाश, 29 जुलाई को संभाग स्तर पर व 30 जुलाई को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन यदि इसके बाद भी हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो फिर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वाले में पूरे जिले से तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे