Judicial staff union न्यायिक कर्मचारी संघ ने रैली निकाल किया हड़ताल का समर्थन

Judicial staff union

Judicial staff union न्यायिक कर्मचारी संघ ने रैली निकाल किया हड़ताल का समर्थन

Judicial staff union
Judicial staff union न्यायिक कर्मचारी संघ ने रैली निकाल किया हड़ताल का समर्थन

Judicial staff union कोरबा। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले चल रहे दो सूत्रीय मांग का न्यायिक कर्मचारी संगठन ने रैली निकाल कर समर्थन किया। सत्र न्यायालय परिसर से तानसेन चौक तक निकाली गई रैली शामिल हो होकर कर्मचारियों ने मांगे पूरी करने के संबंध में नारेबाजी की। समय सीमा की बैठक के साथ जनदर्शन भी हुआ लेकिन हड़ताल के कारण लोगों की उपस्थिति कम रही।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Judicial staff union कर्मचारियों के अनिश्चतकालीन हड़ताल के दूसरे दिन प्रशासनिक के अलावा न्यायालयीन कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने से न्यायालय में कामकाज ठप रहा।

न्यायालीयन कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश टेंगवार ने बताया कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेश के हड़ताल का समर्थन करने का छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ ने भी निर्णय लिया है।

Judicial staff union  उन्होने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष की ओर से गाइड लाइन मिलने के बाद सभी कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो गए हैं।

जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी काम पर वापस नहीं लौटेंगे। न्यायिक कर्मचारी संगठन से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी प्रभारी उपाधीक्षक, लेखापाल सहित रीडर गेट वन से लेकर भृत्य तक सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

Judicial staff union
Judicial staff union न्यायिक कर्मचारी संघ ने रैली निकाल किया हड़ताल का समर्थन

Judicial staff union बताना होगा कि हड़ताल के दूसरे दिन कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। मंगलवार का दिन होने के बाद जनदर्शन में लोगों की उपस्थिति निराशाजनक रही।

हड़ताल के कारण लोगों में यह धारणा बन गई हैं कि कर्मचारियों की अनुपस्थिति में काम नहीं होगा। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने से आम लोग हलकान हैं।

Janata Congress Chhattisgarh : मिनीमाता के पुण्य स्मृति कार्यक्रम में पहुंचे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी

Judicial staff union राजस्व, कृषि, उद्यानिक, महिला एवं बाल विकास विभागर सहित अन्य विभागों के काम काज ठप हैं।

सोमवार को कुछ स्कूलों पट खुले थे जो मंगलवार को बंद रहे। कर्मचारियों को शामिल करने के लिए फेडरेशन पांच टीम गठित कर दी है, जो कार्यालय व स्कूल पहुंच कर लोगों केा हड़ताल में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU