Janata Congress Chhattisgarh : मिनीमाता के पुण्य स्मृति कार्यक्रम में पहुंचे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी

Janata Congress Chhattisgarh :

Janata Congress Chhattisgarh : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी मिनीमाता के पुण्य स्मृति कार्यक्रम में पहुंचे

Janata Congress Chhattisgarh :
Janata Congress Chhattisgarh : मिनीमाता के पुण्य स्मृति कार्यक्रम में पहुंचे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी

Janata Congress Chhattisgarh : सक्ती ! जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी नवीन जिला सक्ती के एकदिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी सक्ती नगर स्थित कमला हरि होटल के सभागार में आयोजित मिनीमाता के पुण्य स्मृति में आयोजित सतनाम सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल हुए।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Janata Congress Chhattisgarh : मिनीमाता को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद जकांछ प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी अपने उद्बोधन में राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर श्री जोगी भाजपा कांग्रेस पर गरजते हुए कहां की छत्तीसगढ़ क्यों के विकास के लिए ना भाजपा प्रयासरत ही नाही कांग्रेश रमन राज में व्यक्ति चावल बेचकर दारु पीते थे और भूपेश के राज में गोबर बेचकर शराब पी रहे हैं !

Janata Congress Chhattisgarh : उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी द्वारा छत्तीसगढ़ मैं नहर के जाल बिछा दी और उनके द्वारा हर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए कार्य किया गया ताकि प्रदेश में किसान खुशहाल रहेंगे तभी प्रदेश का का विकास होगा और आज कांग्रेस के कार्यकाल में उन नारों में मरम्मत तक नहीं कराया जा रहा है !

Janata Congress Chhattisgarh : जिससे किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है इस अवसर पर श्री जोगी अपनी पार्टी द्वारा चलाई जा रही सतनाम सत्याग्रह के बारे में जानकारी देते हुए उसके तहत शामिल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की 13 प्रमुख मांगे शामिल जिसमें बालौदाबाजार जिला का नाम गुरूधासी दास बाबा  के नाम किए जाने,

नवा रायपुर में निमार्णधीन न्यू विधानसभा भवन का नाम मिनीमाता  के नाम पर रखे जाने, बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी धाम में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण किए जाने,

कवर्धा जिले के ग्राम-धरमपुरा में असमाजिक तत्वों द्वारा सतनाम समाज के गुरुद्वारे पर क तोड़-फोड़ करने वाले दोषियों पर उचित कार्यवाही करने हेतु, अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 16 प्रतिशत किए जाने,

सरकार द्वारा किये गये वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण रूप से किसी भी छत्तीसगढ़ गांव का विकास नहीं हुआ है केवल कोल माफिया शराब माफियाओं का ही विकास हुआ है क्योंकि लगातार छत्तीसगढ़ में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ वासियों को न्याय नहीं मिल रहा है चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी किए जाने की बात कही थी, परंतु आज स्वयं शराब बेचने में लगी है ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों को हो रही !

Shri Ram Janmotsav Samiti : युवाओं से की गई वादाखिलाफी के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के हजारों कार्यकर्ता द्वारा प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया मुख्यमंत्री निवास का घेराव

खाद की किल्लत को दूर कर जल्द से जल्द खाद

उपब्लध कराने तथा उचित मूल्य से अधिक की बिक्री करने पर उचित कार्यवाही करने की मांग ,
सभी जिला मुख्यालय में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए 500 सीटर मार्डन छात्रावास का निर्माण किए जाने की मांग के बारे में बताया सतनाम सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन बबलु ने कहा आज हमारे मसीहा अजीत जोगी भले ही हमारे साथ नहीं हैं लेकिन उनके विचार हमें आगे बढने के लिए हर पल प्रेरित कर रही है।

इस मौके पर कार्यक्रम में वरिष्ठ जकांछ .संतोष गुप्ता, उदय चरण बंजारे, संजु धृत लहरे, गणेश चालाक, सुख बाई खुंटे, संतोषी रात्रे, अजय भारती, डोमन देशलहरा, सुखरतन चंदेल, अर्जुन राठौर, समय लाल जांगड़े, महेन्द्र खांडे,अजय पटेल, कमला टंडन, धनबाई , धनेश्वर रात्रे, राजकुमार साहू, तुलेश त्रिवेदी सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजुद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU