Journalist XI won पत्रकार एकादश हुआ विजयी : आखिरी गेंद तक रोमांचक मैच जिला प्रशासन की 5 विकेट से पराजय..सद्भावना क्रिकेट मैच का हुआ शानदार आयोजन 

Journalist XI won

Journalist XI won पत्रकार एकादश हुआ विजयी : आखिरी गेंद तक रोमांचक मैच जिला प्रशासन की 5 विकेट से पराजय..सद्भावना क्रिकेट मैच का हुआ शानदार आयोजन 

 

Journalist XI won  कोरिया  !   जिला प्रशासन एवं कोरिया के पत्रकारों के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन, जिला प्रशासन कोरिया द्वारा एसईसीएल बैकुंठपुर के मैदान में किया गया।

12 ओव्हर के इस मैच में जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में एसपी त्रिलोक बंसल और जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत रामेश्वर दास ने शुरू की।

Journalist XI won   जिला प्रशासन द्वारा 12 ओवर में 6 विकेट पर 79 रन बनाए थे। जिसमे एसपी त्रिलोक बंसल ने 4 रन, टीम के कप्तान व कलेक्टर विनय लंगेह ने 3 रन, जिला पंचायत की सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने शानदार 18 रन व नायब तहसीलदार कामेश ने 12 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम के ओपनर अनूप बड़ेरिया ने 11 रन, अतुल की शानदार नाबाद पारी 28 रन, नितिन वर्मा 10 व प्रवीण ने 19 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच अतुल रहे। इस प्रकार कोरिया के पत्रकारों के टीम ने 6 विकेट की जीत हासिल की। जिला प्रशासन के टीम ने हैट्रिक लेकर मैच को रोमांचित कर दिया था !

Journalist XI won   बैकुंठपुर के विधायक भइया लाल राजवाड़े ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाया। श्री राजवाड़े ने दोनों टीमो को बधाई देते हुए कहा कि आपसी समन्वय और तालमेल से टीम मजबूत होती है। जिला प्रशासन टीम के कप्तान विनय कुमार लंगेह ने इस सद्भावना मैच के सम्बंध में कहा कि भविष्य में भी क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों की प्रतियोगिता की जाएगी। यह खेल रोमांच से भरा था। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल भावना से आपसी सद्भाव, प्रशासन व पत्रकारों के बीच सम्बन्ध और मजबूत होंगे।

 

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने इस सद्भावना मैच के सम्बंध में बताया कि आपसी सद्भाव को मजबूत करने के साथ खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार या मीडिया ही आम लोगों की आवाज होते हैं, ऐसे में यह मैच निश्चय ही सार्थक और उपयोगी साबित हुआ है।

Journalist XI won   पत्रकार टीम के कप्तान उत्तम कश्यप ने इस आयोजन को कोरिया में खेलकूद को और बढ़ावा मिलने की साथ आशा व्यक्त की आने वाले समय में इसी तरह के सद्भावना मैच होते रहेंगे।

 

Republic Day बालोद थाना प्रभारी की अनुकरणीय पहल:सिटी कोतवाली में शहीद जवान निलेश ठाकुर की माता ने किया ध्वजारोहण,शहीद जवान के परिवार को मिला सम्मान

 

इस अवसर पर कलेक्टर विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, एडीएम नीलम टोप्पो , एसडीएम अंकिता सोम, एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर, डीएसपी श्याम मधुकर, कामेश कश्यप, लकेशवर सिदार, महेश मिश्रा व पत्रकार एकादशी की ओर से फारूख ढेबर, दिनेश बड़ेरिया, कमलेश शर्मा, उत्तम कश्यप, अनूप बड़ेरिया, प्रविंद्र सिंह, योगेश चंद्रा, अमित श्रीवास्तव, राजेश राज गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, कमलेश एक्का, महेंद्र पांडेय, जूही, कमालुद्दीन अंसारी, राजू शर्मा, विशाल सिंह, प्रशांत मिश्रा, अमित पांडेय, अमरजीत सिंह व अजय ठाकुर सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU