रायपुर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त कार्रवाई, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार रात एक बड़े गांजा तस्कर को दबोच लिया। आरोपी के पास से 16 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई 29 सितंबर की रात करीब 10:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के सैलून साइडिंग क्षेत्र में की गई।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार के निर्देशन में RPF पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर और उनकी टीम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसमें उप निरीक्षक ए. जेड. चौधरी, प्रधान आरक्षक वी.सी. बंजारे, आरक्षक घम्मन मीणा, जिला आबकारी अधिकारी टैग बहादुर कुर्रे, निरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी, उप निरीक्षक नीलम सवर्णकार और प्रीति कुशवाह शामिल रहे।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथुन दिग्गल (26), निवासी ओडिशा के कंधमाल जिले के परमपंगा गांव के रूप में हुई है। उसके पास से दो बैग मिले, जिनमें कुल आठ बंडल गांजा भरे थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह माल बस से ओडिशा से रायपुर लेकर आया था और ट्रेन के जनरल कोच से प्रयागराज, उत्तर प्रदेश भेजने की योजना बना रहा था।

आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त गांजे के साथ आरोपी को 30 सितंबर को विशेष NDPS न्यायालय रायपुर में पेश किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *