Job Interview : एस. बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस शाखा सरायपाली द्वारा बसना महाविद्यालय में “जॉब इंटरव्यू” का आयोजन

Job Interview :

Job Interview :  बसना महाविद्यालय में ‘जॉब इंटरव्यू” का आयोजन

Job Interview :  बसना !  शासकीय महाविद्यालय बसना में प्राचार्य डॉ. एस. के. साव के मार्गदर्शन एवं अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक विजय कुमार कठाने के सहयोग से एस. बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस शाखा सरायपाली द्वारा “जॉब इंटरव्यू” का आयोजन किया गया।

एस. बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस शाखा सरायपाली द्वारा 2 पद फील्ड वर्कर तथा 1 पद ऑफिस वर्कर के लिए साक्षात्कार का आयोजन बसना महाविद्यालय में किया गया था। जिसमें अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम योग्यता किसी भी संकाय में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य था।

 

Mass strike : डीए समेत  4 मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर हड़ताल

Job Interview :  इस जॉब के लिए बसना और सरायपाली तहसील के कई अभ्यर्थी शामिल हुए। एस. बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस शाखा सरायपाली के शाखा प्रबंधक ज्योति शंकर पाणिग्राही एवं डेवलोपमेन्ट मैनेजर आयुष सोनी ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया।

Related News