मुंबई में मुंबई लिटफेस्ट 7 से 9 नवंबर तक नरिमन पॉइंट में एनसीपीए में आयोजित हुआ। जिमी वेल्स और नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकट रामन रामकृष्णन और देश विदेश के लेखक, वैज्ञानिक शामिल हुए।
इस आयोजन में ‘लिटरेचर लाइव लाइव टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” विनोद कुमार शुक्ल को प्रदान किया गया। उनकी ओर से उनके दामाद श्री देवेन्द्र मिश्र ने यह सम्मान 9 नवंबर को मुंबई में ग्रहण किया।
लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के पूर्व प्राप्तकर्ताओं में महाश्वेता देवी,खुशवंत सिंह, सर वी.एस. नायपॉल,एम.टी. वासुदेवन नायर, रस्किन बॉन्ड, सर मार्क टली, गिरीश कर्नाड, अमिताव घोष आदि शामिल हैं।
फेस्टिवल की सह-निदेशक एमी फर्नांडिस और क्वेसर ठाकोर पडमसी ने कहा- “हमारे लिए यह सम्मान की बात है कि भारतीय साहित्य की दो महान हस्तियों ने इस वर्ष हमारा अभिनंदन स्वीकार किया है, विनोद कुमार शुक्ल, जो कृषि और ग्रामीण यथार्थ से जुड़े रहते हुए कल्पना और शब्दों में उड़ान भरकर लाखों लोगों को मोहित करते हैं; और सितांशु यशशचंद्र, जो एक प्रेरणादायक कवि और शिक्षक हैं. हिंदी और गुजराती में रचना करते हुए, और हमारे उत्सव का हिस्सा बनते हुए, वे इस विश्वास को और मज़बूत करते हैं कि विभिन्न भाषाओं के साहित्यिक कार्यों का महत्व और आपसी संबंध अत्यंत आवश्यक है.”।
गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन नादिर गोदरेज ने कहा, “यह फेस्टिवल मुंबई की धरती से निकला एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनूठा आयोजन है।”
इस अवसर पर विनोद जी पर एक सुंदर वीडियो बनाया गया है।आप भी देखिए ।