Jhulelal Store Seal : झुलेलाल स्टोर सील, नियमितीकरण नहीं कराने पर निगम ने की बड़ी कार्रवाई

Jhulelal Store Seal :

Jhulelal Store Seal आवेदक स्वयं आए सामने,जल्द करे आवेदन, वरना कार्यवाही हमारी मजबूरी – आयुक्त

Jhulelal Store Seal धमतरी/अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितीकरण नहीं कराने वाले पर धमतरी निगम ने सील की कार्यवाही चालू कर दी है। जिसके तहत शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे राजीव कांप्लेक्स के सामने स्थित झूलेलाल स्टोर संचालक संतोष बोधवनी की दुकान को सील कर दिया गया है।

Unemployment allowance : बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन कराने युवाओं में जोश
Jhulelal Store Seal  गौरतलब है की निगम द्वारा पूर्व में इन्हे नोटिस देकर नियमतीकरण कराने कहा गया था,पर उनके द्वारा इसकी अवहेलना करते हुए आवेदन जमा नहीं किया गया।

ये अधिकारी रहे मौजूद

कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी विजय मेहरा,राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम, उप अभियंता कामता नागेंद्र,दीपक पाण्डेय सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
Jhulelal Store Seal  ज्ञात हो कि अनाधिकृत विकास व निर्माण के लिए पूर्व में जारी किए गए नोटिस के आधार पर इसके नियमितीकरण के लिए आवेदन जमा नहीं करने वाले संचालकों पर दुकानें सील की कार्यवाही की जा रही। अनाधिकृत विकास व निर्माण को नियमितीकरण के दायरे में लाने के लिए निगम के द्वारा नोटिस जारी किया गया था, परंतु फिर भी नोटिस की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जा रही।

Jhulelal Store Seal  समय समय पर महापौर विजय देवांगन आयुक्त विनय कुमार एवम अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपील भी किया गया था कि ऐसे लोग जो अनाधिकृत विकास व निर्माण के दायरे में आते हैं और जिन्होंने अपने दुकान, भवन, संस्थान आदि का नियमितीकरण नहीं कराया है वह शीघ्र ही वास्तुविद के माध्यम से नियमितीकरण के लिए निगम में आवेदन प्रस्तुत कर दें।

Jhulelal Store Seal  लोगों से अनाधिकृत विकास व निर्माण के तहत भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण, मिली हुई स्वीकृति के विपरीत निर्माण, आवासीय प्रयोजन में व्यवसायिक निर्माण या बिना स्वीकृति के निर्माण का नियमितीकरण कराने की अपील की गई है।।

Jhulelal Store Seal  सर्वे उपरांत नोटिस दिया दिया गया है, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लेने वालो पर भवन, दुकान, संस्थान आदि को सील बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। अनाधिकृत विकास व निर्माण से संबंधित किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए निगम के भवन अनुज्ञा विभाग में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU