रायगढ़ में शिक्षिका के घर चोरी: 2 लाख रुपये के जेवरात गायब, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शिक्षिका के घर चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के रामभांठा जवाहर नगर निवासी आशा भगत (34), जो गेरवानी हाई स्कूल में व्याख्याता हैं, के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 2 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।

जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को आशा भगत एवं उनकी मां पार्वती भगत जशपुर गई थीं। इस दौरान पड़ोस में किराए पर रहने वाले अनिल कुजूर एवं उनका परिवार भी 26 दिसंबर को बगीचा चले गए थे। पार्वती भगत के लौटने पर घर का मुख्य गेट टूटा मिला। अंदर जांच करने पर अलमारी का ताला भी टूटा पाया गया तथा उसमें रखा सोने का हार, चांदी का पायल, झुमका एवं स्मार्ट वॉच सहित लगभग 2 लाख रुपये के जेवरात गायब थे। पड़ोसी अनिल कुजूर के घर का ताला भी टूटा मिला।

चोरी की सूचना पर आशा भगत ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305-BNS एवं 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पड़ोसियों एवं स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोग घटना से चिंतित हैं तथा पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की अपील कर रहे हैं। आशा भगत ने बताया कि चोरी गई वस्तुएं परिवार के लिए भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण हैं तथा घटना के बाद परिवार में भय का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है तथा इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। पुलिस ने जनता से घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *