Jeevandeep Committee : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित

Jeevandeep Committee :

Jeevandeep Committee : जीवनदीप समिति की बैठक में बताई कार्ययोजना

 

Jeevandeep Committee :

Jeevandeep Committee : प्रतापपुर / जीवनदीप समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमकोला के साधारण सभा व कार्यकारिणी की बैठक जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी ने सदस्यों को पूर्व में निर्धारित कार्य के पूर्ण व अपूर्ण कार्यों का उल्लेख कारण सहित बताया व आगामी कार्यों की योजना प्रस्तुत की चिकित्सा अधिकारी विकास पटेल ने जीवनदीप समिति के बैठक के बारे में सामान्य जानकारी दी गई। जनपद अधयक्ष ने अस्पताल परिसर के साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली व आयुष्मान को प्रोत्साहित करने आवश्यक निर्देश दिए।

किस्सा अधिकारी विकास पटेल के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा वर्तमान बैठक की एजेंडा के बारे में जानकारी दी गई। जीवनदीप समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की वेतन वृद्घि (प्रति कर्मचारी 1000 रुपये) का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। अस्पताल परिसर में पेयजल विद्युत व साफ-सफाई के लिए होने वाले व्यय से अवगत कराया गया।

Related News

Ayushman Fortnight : प्रदेश में मनाया जा रहा है आयुष्मान पखवाड़ा, स्कूल में निबंध प्रतियोगिता और निकाली गई रैली

Jeevandeep Committee : अस्पताल परिसर के उद्यान के उन्नायन के संबंध में चर्चा की गई। स्टाफ नर्स तथा वाहन चालक के व्यवहार सुधार के संबंध शिकायत/सुझाव दिया गया। बैठक में जीवन दीप समिति के सदस्य खंड चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह पूर्व जनपद सदस्य मुन्ना सिंह दिनेश गुप्ता जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवनाथ जगते सरपंच देवचंद सिंह सरुता उपसरपंच मकसूद अंसारी शिवकुमार यादव विजय मरकाम महबूब खान !

Related News