Jee advanced exam : निःशुल्क जेईई कोंचिग से ब्लाक चारामा के 10 होनहार छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण की

Jee advanced exam :

Jee advanced exam विकासखंड चारामा से रवि सोनकर ने जिले में किया टाप

Jee advanced exam  चारामा  !  जेईई एडवांस परीक्षा में विकासखंड चारामा से 10 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ हैं। जिसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा से कक्षा बारहवीं गणित संकाय के छात्र रवि सोनकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरीपानी से अभिजीत जुर्री, गिरहोला से आश्मा पोया, हल्बा से ओमकार मरकाम, शाहवाडा़ से भूमिश कोडोंपी, भर्रीटोला से गीतांजलि कुंजाम और महेश्वरी मंडावी, लिलेझर से लीना गावड़े और रूद्रादेव ठाकुर, पुरी से चाहत कुमार ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए चयनित होकर अपने परिवार के साथ अपने स्कूल और ब्लाक चारामा को गौरवान्वित किया है।

Excise Department : 50 हजार मूल्य शराब व डस्टर कार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

अपनी सफलता के बारे में छात्र छात्रों ने बताया कि कांकेर जिले के कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और शिक्षा विभाग कांकेर के मार्गदर्शन में संचालित ब्लाक और जिला स्तरीय निःशुल्क जेईई कोंचिग के कारण ही परीक्षा में सफलता प्राप्त हुआ हैं। स्थानीय स्तर पर विद्यालयों के शिक्षकों और खंड शिक्षाधिकारी ने भी भरपूर मार्गदर्शन दिया है। जब से प्रियंका शुक्ला कांकेर की कलेक्टर बनकर आयी है, तभी से जिले के विद्मालयों में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष रूप से कार्य कर रही है।

कलेक्टर स्वयं बच्चों के बीच जाकर उन्हें प्रोत्साहित करके मार्गदर्शन देने का काम भी निरंतर करती रही हैं। छात्र अभिजीत जुर्री बारहवीं गणित संकाय का छात्र है। इनके पिता गरीब है, खेती के लिए सिर्फ दो एकड़ कृषि भूमि है। आय का अन्य कोई भी स्त्रोत नहीं है। लेकिन छात्र के पिता मेहतरू राम जुर्री ने अपने बड़े बेटे को बीएससी और पीजीडीसीए तक की शिक्षा दिलवाया हैं।

बेटी बीएससी नर्सिंग कर रही है, तीसरा अभिजीत जुर्री है, जो कि जेईई में 52.75% अंक से परीक्षा उत्तीर्ण किया है। सबसे छोटा बेटा अभी दसवीं में अध्ययनरत् है। छात्र के पिता ने आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहा हैं। सन् 2015 में छात्र के माता जी का भी स्वर्गवास हो चुका है।

वहीं दूसरे छात्र रवि कुमार सोनकर अपने बुआ के घर चारामा में रहकर पढ़ाई कर रहा है। छात्र धमतरी जिले का रहने वाला है। इनके भी माता-पिता की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने के कारण चारामा आकर, अपने बुआ और फूफा के मदद से उनके घर पर रहकर पढ़ाई किया। प्रारंभिक कक्षाओं से ही मेधावी छात्र रहे, रवि सोनकर पढ़ाई के साथ साथ घर के कामों में भी दक्ष है।

वह अपनी बुआ के साथ रोज बाजार में सब्जी बेचने का भी कार्य करता है। छात्र रविकुमार ने जेईई की परीक्षा में 86% अंक प्राप्त किया हैं। रवि सोनकर ने जेईई एडवांस परीक्षा में कांकेर जिले में टाप किया हैं।

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए चयनित सभी छात्र-छात्राएं शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत् है, जिनमें अधिकांश छात्र छात्राओं के माता-पिता आर्थिक रूप से गरीब और मजदूरी करते हैं।

जेईई परीक्षा में सफलता से गदगद समस्त छात्र-छात्राओं ने बताया कि कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला, जिला शिक्षाधिकारी भुवन जैन, ब्लाक चारामा के खंड शिक्षाधिकारी के.आर. साहू और अपने शाला के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में निःशुल्क जेईई कोंचिग स्थल तक हमें प्रतिदिन पहुंचाने का कार्य किया गया,‌ पुस्तकों की व्यवस्था करवाई गई, जिसके परिणामस्वरूप ही हमें सफलता प्राप्त हुआ है। हम सभी छात्र-छात्राऐं और हमारे परिवारजन आप सभी महानुभावों का सहृदयता से आभार प्रकट करते हैं, धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU