Excise Department : 50 हजार मूल्य शराब व डस्टर कार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

Excise Department :

Excise Department  50 हजार मूल्य शराब व डस्टर कार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

Excise Department  बलौदाबाजार ! आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी कृष्ण कुमार घृतलहरे को गिरफ्तार किया है वही आरोपी से सात पेटी मध्यप्रदेश गोवा शराब व एक डस्टर कार बरामद की है जप्त शराब की कीमत 50 हजार के आसपास बताई जा रही है।

आरोपी कृष्ण कुमार धृतलहरे के आधिपत्य से चाकलेटी कलर के डस्टर वाहन क्रमांक CG10U8483 में 7नग खाखी कार्टून में प्रत्येक में 50नग मध्यप्रदेश निर्मित एवम् विक्रय हेतु विदेशी गोवा मदिरा पाव।(कुल 63 बल्क ली) बरामद किया गया।अवैध मदिरा धारण एवं परिवहन छ ग आब. अधि. की धारा 34(1)(क),34(2),36,59(क) के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

इस अभियान में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा आबकारी दरोगा जलेश सिंह , सुकांत पाण्डेय ,मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा,राधा गिरी गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा।*

बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है और क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री करता है जिस पर आबकारी विभाग काफी दिनों से नजर रखे हुए थी जिस पर अभी कार्यवाही की गयी है।

वही आबकारी विभाग कडाई से पुछताछ करेगी तो इस कार्य मे संलिप्त और भी लोग पकड़ मे आ सकते है वही यह भी बताया जा रहा है कि जप्त कार पकडाये आरोपी के लड़के के नाम पर है और वही इसे चलाता भी है पर आबकारी विभाग ने पिता को गिरफ्तार कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU