Jay shreeram : राम के जयकारों से गूंजा बिलासपुर स्टेशन, महिला श्रद्धालुओं में उत्साह
Jay shreeram : बिलासपुर। श्रद्धालुओं के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया। इनमें ज्यादातर कोरबा, जांजगीर व संभाग के अन्य जिले श्रद्धालु शामिल थे। बिलासपुर जिले से 225 श्रद्धालु अयोध्या धाम की यात्रा पर निकले हैं। रामलला दर्शन योजना के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरा स्टेशन परिसर राममय हो गया। दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने सरकार का आभार जताया।
पारंपरिक नृत्य और बाजे-गाजों के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए रवाना किया गया। स्टेशन परिसर श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान रहा और श्रद्धालु ट्रेन में भजन कीर्तन करते रहे। रामलला दर्शन योजना के तहत सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जा रहा है। ट्रेनों में यात्रियों के खान-पान सहित सभी सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही है।
Related News
Bhatapara : अब सिंदूर की खेती… रुझान और मांग से, पौधे पहुंचे नर्सरियों में
Jay shreeram : योजना के तहत आज बिलासपुर जंक्शन से आस्था स्पेशल की दूसरी ट्रेन संभाग के 850 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। बिलासपुर से ट्रेन को जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार भी उपस्थित रहे।