बीजापुर- 85 वी0 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नयापारा बीजापुर के कमांडेंट श्री सुनील कुमार राही को जिला अस्पताल बीजापुर द्वारा भोपालपटनम् पीड़ित ग्रामीण व्यक्ति, प्रवीण बैजू जिला-बीजापुर को रक्त की आवश्यकता हेतु सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से जवान ओम प्रकाश गोस्वामी को जिला अस्पताल बीजापुर में भेजकर रक्त दिया गया। 85 वी0 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने मानवता व सामाजिक दायित्व के प्रति वाहिनी की निष्ठा एवं तत्परता को दोहराया।
जवान ओम प्रकाश गोस्वामी को जिला अस्पताल बीजापुर में रक्त दिया गया
![](https://aajkijandhara.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
16
Feb