बलरामपुर (छत्तीसगढ़)| रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीलिया (जॉन्डिस) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, स्कूल में गंदे और दूषित पानी के सेवन से दर्जनों बच्चे पीलिया की चपेट में आ गए थे। इस मामले को पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन को चेताया भी था, लेकिन उदासीन रवैये के कारण अब हालात भयावह हो चुके हैं।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि बीते एक महीने से कई छात्र बीमार हैं, फिर भी स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। परिजनों ने दोनों पर गंभीर लापरवाही और लापरवाह रवैये का आरोप लगाया है।
एक छात्रा की मौत के बाद अभिभावक सवाल उठा रहे हैं कि —
“जब बच्चों की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, तो स्कूल और प्रशासन ने समय पर कार्रवाई क्यों नहीं की?”
इस बीच, जिला शिक्षा अधिकारी रायमुनि यादव ने कहा,
“मुझे पदभार संभाले ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। सोमवार को स्वयं स्कूल जाकर पूरे मामले की जांच करूंगा। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते सतर्कता बरती होती, तो आज यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। फिलहाल स्कूल परिसर और आसपास मातम और दहशत का माहौल है।