चोट से वापसी के बाद और खतरनाक हो गए जसप्रीत बुमराह : साउथी का बयान

नेशनल डेस्क। 21 अगस्त न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान टिम साउथी का मानना ​​है कि भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से वापसी के बाद से और भी अधिक खतरनाक हो गए हैं. इस चोट के कारण बुमराह पिछले साल अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे थे. बुमराह ने सितंबर 2022 में बाहर होने के बाद अगस्त 2023 में वापसी की और तब से भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने ‘पिछले पांच-छह वर्षों में सभी प्रारूपों में खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ बताया था.

 

साउथी ने बुधवार को ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड’ के मौके पर कहा, ‘‘सबसे पहले तो बड़ी चोट से उबरकर वापसी करना और वह तो पहले से भी बेहतर हो गया है. इसके अलावा कई प्रारूपों में खेलना भी कई बार मुश्किल हो सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह इसे आसानी से करने में सक्षम है. वह शायद अधिक अनुभवी है, अपने खेल को थोड़ा और समझता है. शायद उसने चोट के बाद तरोताजा होकर वापसी की.’’

 

 

साउथी ने कहा, ‘‘हम तीनों प्रारूपों में बुमराह का शानदार प्रदर्शन देख रहे हैं। वह इस समय तीनों प्रारूपों में शानदार है. मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई और है, वह तीनों प्रारूपों में जबरदस्त हैं.’’

साउथी ने न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड के साथ उपमहाद्वीप में कुछ टेस्ट मैचों में नहीं खेलने की संभावना पर चर्चा की. न्यूजीलैंड की टीम को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका जाने से पहले नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है. साउथी की टीम इसके बाद अक्टूबर में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारत लौटेगी जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में तीन टेस्ट खेलेगी.