जशपुर: पत्नी ने पति की हत्या कर शव सूटकेस में बंद किया, मनमाड़ स्टेशन से गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के भिंजपुर गांव में पत्नी ने पति संतोष भगत (43 वर्ष) की हत्या कर शव को कंबल में लपेटकर ट्रॉली सूटकेस में बंद कर दिया। आरोपी महिला घटना के बाद ट्रेन से फरार हो गई थी लेकिन पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के मनमाड़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

मंझली बेटी को फोन पर बताया हत्या का सच

मृतक के बड़े भाई विनोद मिंज की शिकायत पर 7 नवंबर को हुए विवाद की जानकारी मिली। उसी रात आरोपी ने मंझली बेटी (कोरबा निवासी) को फोन कर हत्या की बात स्वीकार की। 9 नवंबर को बेटी गांव पहुंची और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया।

घर से बरामद हुआ लाल ट्रॉली सूटकेस में शव

पुलिस ने तलाशी के दौरान गहरे लाल रंग के बड़े ट्रॉली सूटकेस से कंबल में लिपटा शव बरामद किया। घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा और पोस्टमॉर्टम पूरा किया गया।

रायपुर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई

महिला के फरार होने की सूचना पर एसपी शशि मोहन सिंह ने रायपुर जीआरपी को अलर्ट किया। लोकेशन ट्रैकिंग से नासिक के पास मौजूदगी पता चली। रायपुर जीआरपी और आरपीएफ ने मनमाड़ स्टेशन से महिला को हिरासत में लिया। जशपुर पुलिस की टीम उसे लाने रवाना हो चुकी है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *