Campaign : नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस का महाअभियान शुरू

48 प्रकरणों में 9600रु जुर्माना की वसूली

दिपेश रोहिला
जशपुर । जिले में सीओटीपीए एक्ट के तहत कुल 48 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही कर 9600 जुर्माना शुल्क वसूल की गई है। दरअसल सार्वजानिक जगहों में धूम्रपान पर यह कार्यवाही की गई। वहीं आम लोगों को सीओटीपीए एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। नाबालिगों को धुम्रपान संबंधी सामग्री विक्रय करने पर कार्यवाही एवं नशे की सामग्री जप्त किए जाने की बात कही गई है। स्कूल, कॉलेज के नजदीक धुम्रपान सामग्री विक्रय करने एवं नाबालिगों को धुम्रपान संबंधी सामग्री विक्रय करने पर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।

तंबाकू से बने विभिन्न उत्पाद एवं सिगरेट से होने वाली बीमारियों का इलाज एवं काउंसलिंग निशुल्क जिला अस्पताल जशपुर में उपलब्ध है। विदित हो कि नशे की विरुद्ध जशपुर पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो संयुक्त रूप से कार्यवाही करती है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीओटीपीए एक्ट के उल्लंघन करते पाये जाने पर थाना जशपुर क्षेत्र से 4 प्रकरण, थाना दुलदुला से 1, थाना कुनकुरी से 2, थाना तपकरा से 7, थाना फरसाबहार, बागबहार, पत्थलगांव, कांसाबेल, बगीचा से 5-5, थाना नारायणपुर से 6 एवं चौकी दोकड़ा क्षेत्र से 3 प्रकरण में कुल 9600 रू. जुर्माना शुल्क वसूल करते हुये दुकान संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई है। यह कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी। स्कूल, कॉलेज के नजदीक धुम्रपान सामग्री विक्रय करने एवं नाबालिगों को धुम्रपान संबंधी सामग्री विक्रय करने पर सीओटीपीए एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। तंबाकू से बने विभिन्न उत्पाद एवं सिगरेट से होने वाली बीमारियों का इलाज एवं काउंसलिंग निशुल्क जिला अस्पताल जशपुर में उपलब्ध है। कार्यवाही के दौरान सीओटीपीए एक्ट को लेकर जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा अभिनित एवं निर्मित शॉर्ट फिल्म लोगों को दिखाकर बताया गया कि तम्बाकू गुटखा इत्यादि के सेवन करने से मुंह में कैंसर होता है एवं मुंह कम खुलता है, सिगरेट पीने से फेफड़ों में समस्या होती है इसके बारे में विस्तार से आमलोगों को बताया गया।
सीओटीपीए एक्ट के संबंध में पूर्व में जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है, इस एक्ट के उल्लंघन करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
जशपुर, एसपी
शशिमोहन सिंह

 

Related News