Jashpur Police : जशपुर पुलिस ने 11 नग गौ–वंश किया जप्त,जिले में पशु तस्करी जड़ से खत्म करने लगातार की जा रही कार्रवाई

Jashpur Police :

दिपेश रोहिला

Jashpur Police :  जशपुर पुलिस ने 11 नग गौ–वंश किया जप्त,जिले में पशु तस्करी जड़ से खत्म करने लगातार की जा रही कार्रवाई

Jashpur Police :  जशपुर। जशपुर पुलिस ने बीती रात जागरूक जनता की सूचना मिलने पर सख्त चेकिंग पाईंट लगाकर पशु तस्करों का पीछा किया,पुलिस के भारी दबाव में आकर पशुओं से भरी पीकअप को तस्कर ने ग्राम बगिया,दोकड़ा चौकी के एक खेत में उतार दिया, अज्ञात तस्करों से पुलिस ने 11 नग गौ-वंश जप्त किया है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्र. JH 01 EX 7159 को जप्त कर अज्ञात तस्करों की डिटेल खंगाली जा रही है, जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगें,अज्ञात गौ-तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामला इस प्रकार है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को बीती रात दोकड़ा क्षेत्र के जागरूक जनता से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ मवेशी तस्कर पीकअप वाहन में तिरपाल ढंककर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये फरसाबहार की ओर से बंदरचुंआ की ओर जाने वाले हैं।

उक्त सूचना पर उन्होनें तत्काल दोकड़ा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर दोकड़ा क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया, चेकिंग के दौरान ग्रामीण मुखबीर के बतायेनुसार सफेद रंग का पीकअप वाहन रास्ते में आया जिसके पीछे तिरपाल ढका था, पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया परंतु वह पुलिस की चेकिंग को देखकर वाहन नहीं रोकते हुये अत्यंत तेज गति से भागने लगा, पुलिस के पीछा करने एवं भारी दबाव के कारण उक्त वाहन का चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया एवं ग्राम बगिया के एक खेत में वाहन को उतारकर वहां से भाग गया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से उक्त वाहन के पीछे लगे तिरपाल को खोलकर देखा गया तो 11 नग गौ-वंश मिले।

उक्त गौ-वंश के चारों पैंरों को क्रूरतापूर्वक बांधा गया था एवं गंभीर अवस्था में थे, जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है एवं पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एक्स. 7159 को जप्त किया गया है। चौकी दोकड़ा में अज्ञात गौ-तस्करों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

Related News

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी दोकड़ा अशोक यादव, स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा, प्र.आर. दिलीप मिंज, आर. संजय साय, आर. तरसियुस तिग्गा, आर. दिलीप कुमार एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।

 

Archery player : पंकज जैन बने छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के सहसचिव

Jashpur Police : दोकड़ा क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर दबिश देकर पीकअप वाहन से कुल 11 नग गौ-वंश को जप्त किया गया है, हाॅंलाकि आरोपी फरार हो गये हैं, लेकिन पूर्व में फरार हुये आरोपियों की तरह इनको बहुत जल्द गिरफ्तार किया जायेगा –(जशपुर एसपी, शशि मोहन सिंह)

Related News