जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार


जशपुर। साइबर अपराध और म्यूल अकाउंट मामलों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 40 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी फिरोज खान को रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पत्थलगांव थाना क्षेत्र की एक व्यवसायी महिला के खाते से ठगों ने जालसाजी कर करीब 40 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। जांच में सामने आया कि रकम कई म्यूल अकाउंट्स के जरिये आगे भेजी गई थी। इस मामले में फिरोज खान का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया था, जो लंबे समय से फरार था और अलग-अलग शहरों में छिपकर पुलिस से बच रहा था।

जशपुर पुलिस की टीम ने साइबर सेल और रायपुर पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने ठगी और फर्जी बैंक खातों के इस्तेमाल की बात स्वीकार की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत साइबर ठगी और म्यूल अकाउंट से जुड़े मामलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे अपने बैंक खातों, एटीएम कार्ड या मोबाइल नंबर किसी अज्ञात व्यक्ति को उपयोग के लिए न दें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *