Jashpur Operation Shankhnaad : अभी तो सिर्फ ट्रेलर है–पूरी पिक्चर अभी बाकी है, जिले में फिर निकला गौ–तस्करों का जुलूस, आइये देखे VIDEO

Jashpur Operation Shankhnaad :

दिपेश रोहिला

Jashpur Operation Shankhnaad : ऑपरेशन शंखनाद के तहत 52 गौ-वंश तस्करों से मुक्त,गौ-तस्करी में जप्त वाहन होगी राजसात

 

 

Jashpur Operation Shankhnaad : जशपुर । दिनांक 7 अगस्त की सुबह 4ः00 बजे जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में लगभग 125 अधि./कर्मचारियों द्वारा विभिन्न 5 टीम बनाकर ड्रोन, बलवा ड्रील, अश्रु गैस सामग्री के लैस होकर पशु तस्करी के लिये कुख्यात ग्राम साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर “ऑपरेशन शंखनाद” चलाते हुये गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया। दबिश देने के दौरान पुलिस टीम द्वारा 4 अलग-अलग बाड़े से कुल 37 गौ-वंश को तस्करों के कब्जे से जप्त किया गया।

साथ ही गौ-तस्करी में संलिप्त आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनसे तस्करी में प्रयुक्त 9 पीकअप वाहन, 3 कार, 1 स्कार्पियो, 5 मोटर सायकल जप्त किया गया। पुलिस द्वारा पुनः उक्त पूरे ईलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपियों से छिपाकर रखे अन्य कुल 35 गौवंश एवं तस्करी में प्रयुक्त 2 पीकअप वाहन को जप्त किया गया।

इसी तरह कल दिनांक 7 अगस्त को सर्च ऑपरेशन चलाकर चौकी उपरकछार थाना तपकरा क्षेत्र के ग्राम सिंगीबहार में दबिश देकर गौ-तस्करी कर रहे आरोपीगण 1-रंजीत केरकेट्टा उम्र 40 साल निवासी लठबोरा चौकी उपराकछार एवं 2-देवकरण भीतरिया उम्र 27 साल निवासी जड़ाटोली चौकी बनडेगा थाना तलसरा (ओड़िसा) के कब्जे से कुल 9 नग मवेषी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

Jashpur Operation Shankhnaad : कल दिनांक 7 अगस्त को चौकी कोतबा क्षेत्र में भी सर्च ऑपरेशन चलाकर ग्राम हल्दीझरिया की तरफ से पीठाआमा की ओर पैदल गौ-तस्करी कर रहा उस क्षेत्र का कुख्यात तस्कर पुलिस को देखकर भाग गया, पुलिस द्वारा अज्ञात तस्कर से कुल 8 नग गौ-वंश को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 

CM Camp Office Jashpur : सीएम कैंप कार्यालय लोगों की उम्मीदों का नया आशियाना

 

एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि जशपुर पुलिस द्वारा 7 अगस्त को जिले में ऑपरेशन शंखनाद के तहत सर्च ऑपरेशन चलाकर कुल 9 आरोपियों से 52 गौ-वंश जप्त किया गया है, आने वाले दिनों में वृहद स्तर पर ऑपरेशन चलाया गया। क्षेत्र में पशु तस्करी होने की सूचना पर मुझे तत्काल देवें, आपका नाम गोपनीय रखा जावेगा एवं पुरष्कृत किया जावेगा।