Jashpur news- अब पत्थलगांव में एक दिन बैठेंगे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कानून व्यवस्था होगी सुदृढ़

पासपोर्ट और लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को अब नहीं तय करनी पड़ेगी लंबी दूरी

दीपेश रोहिला
पत्थलगांव। राज्य के मुखिया विष्णु देव साय के द्वारा की गई घोषणा के बाद पत्थलगांव में लिंक कार्यकाल के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने पत्थलगांव में अपनी सेवाएं देनी चालू कर दी है। एएसपी अनिल सोनी अब हफ्ते में एक दिवस गुरुवार को पत्थलगांव में मौजूद रहेंगे। इसी कड़ी में आज गुरुवार को पत्थलगांव एसडीओपी कार्यालय पहुंचे एडिशनल एसपी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और व्यवस्था चाक चौबंद बनाने की बात बताई।
लिंक कोर्ट की घोषणा के पश्चात से तहसील कार्यालय में सप्ताह में 1 दिन अपर कलेक्टर भी मौजूद होंगे। जिससे कि राजस्व मामले के लंबित प्रकरणों में काफी राहत देखने को मिलेगी। अब एडिशनल एसपी के बैठने से पुलिस विभाग के कार्यों में तीव्रता आ सकेगी। सीएम साय द्वारा पत्थलगांव में लिंक कोर्ट की घोषणा के बाद से ही सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने लगातार क्षेत्र में प्रशासनिक कसावट को लेकर सक्रिय नजर आ रही है। विधायक गोमती साय एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने पत्थलगांव में जिले के अधिकारियों के सप्ताह में एक दिन रहने हेतु पत्थलगांव क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताई है। विदित हो कि पासपोर्ट वेरीफिकेशन, लाइसेंस एवं अन्य कार्यों के लिए जशपुर जिला मुख्यालय जाने वाले को अब पत्थलगांव में ही सभी सुविधाएं मिल सकेगी, अब जशपुर की ओर रुख नहीं अपनाना पड़ेगा और आर्थिक समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि जिला कार्यालय अपनी समस्याओं को लेकर जाने वाले अब पत्थलगांव में अपना आवेदन देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पावती प्रदान कर सकेंगे। उनकी समस्याओं का निराकरण पत्थलगांव में ही जल्द से जल्द किया जाएगा, साथ ही लोगों की किसी भी समस्याओं और मामलों को लेकर पुलिस विभाग प्रतिबद्ध है।

Related News