Jashpur news- कौशल्या साय ने कहा, सरकार की प्राथमिकता कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे

विद्यालय में पौधारोपण कार्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल : शौर्य प्रताप

शा.उ.मा.वि. दुलदुला में शाला प्रवेश प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलदुला में आज शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कौशल्या साय और जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव मौजूद रहे। अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराकर स्वागत किया और सभी का उत्साहवर्धन करने के साथ शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश प्रदान की और सरस्वती साईकल योजना के तहत छात्राओं को साईकिल का वितरण भी किया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर श्रीमती साय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक जनहितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने जीवन में सफलता की ऊँचाइयों को छू सके। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, श्रीमती साय ने विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरस्वती साइकिल जैसी योजनाएं अत्यंत सहायक सिद्ध हो रही हैं।

उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का उपयोग कर स्मार्ट क्लास बनाएं जा रहे है, ताकि बच्चों को कठिन विषय सहजता से समझ आ सके। उन्होंने विद्यालय में पौधरोपण जैसे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल है, बल्कि बच्चों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी सिखाता है। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, सभी जनपद सदस्य, जनप्रतिनिधिगण अभिभावक ,तहसीलदार राहुल कौशिक, नायब तहसीलदार राजेश यादव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,जनपद सीईओ, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक,प्राचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *