गौवंश छोड़कर नौ दो ग्यारह हुए तस्कर
दीपेश रोहिला
जशपुर। जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में ऑपरेशन शंखनाद के तहत कुछ ही महीनों में पशु तस्करों पर लगाम लगाने पुलिस को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। पुलिस द्वारा सैंकड़ों पशु तस्करों को जेल भेजा जा चुका है। इनके चंगुल से 500 से अधिक गौ माता को बचाया जा चुका है।
बीती रात्रि 5 नग मवेशी को तस्करी होने से बचाया जशपुर पुलिस ने बचाया है। अज्ञात गौ-तस्कर ग्राम फतेहपुर होते हुये झारखंड की ओर तस्करी कर ले जा रहे थे। हालांकि पुलिस के आने की जानकारी इन तस्करों को लगते ही रफूचक्कर हो गए।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।19 अक्टूबर के रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला थी कि ग्राम फतेहपुर जरिया के रास्ते अज्ञात पशु तस्कर मवेषियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते तेज गति से तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली जशपुर से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी की गई। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पशु तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है, बीती रात्रि पुन: 5 नग गौ-वंश को तस्करी होने से बचाया गया है, फरार पशु तस्कर की पतासाजी की जा रही है, आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे।
शशिमोहन सिंह
जशपुर पुलिस अधीक्षक