Jashpur news : 14 पीएमश्री स्कूलों के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में लिया भाग

पत्थलगांव से यश रोहिला और इशिका पाल, नैया जायसवाल को प्रथम स्थान मिला

दीपेश रोहिला
जशपुर। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पीएमश्री स्कूलों में विद्या वैभव (ओलंपियाड), मंथन मंडल (वाद-विवाद क्लब), डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स जैसी गतिविधियों का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर गुरुवार को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में आयोजित किया गया।

मिली जानकारी अनुसार जशपुर जिले से इस प्रतियोगिता में पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत पीएमश्री सेजस से हायर सेकेंडरी स्तर पर एक राष्ट्र एक चुनाव और विकसित भारत और इसकी रूपरेखा पर वाद विवाद में यश रोहिला ने (प्रथम स्थान), ऐतिहासिक स्थलों का हस्तपुस्तिका तैयार करने में नैया जायसवाल ने(प्रथम स्थान एवं क्विज प्रतियोगिता में दुर्गेश पटेल ने (तृतीय स्थान) प्राप्त किया। इसी तरह प्राथमिक स्तर पर एक राष्ट्र एक चुनाव और विकसित भारत पर निबंध तैयार करने में इशिका पाल(प्रथम स्थान), ऐतिहासिक स्थलों की खोज एवं उनके मॉडल तैयार करने में दिव्या गुप्ता ने(तृतीय स्थान) एवं कबाड़ से जुगाड़ व फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम और यूट्यूब से पेंटिंग में वैभवी सोनी,टिकेश्वरी यादव ने (तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related News

उक्त गतिविधियाँ बच्चों के समग्र विकास, वाद-विवाद की सोच को बढ़ावा, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेंगी और पीएमश्री स्कूलों में छात्रों के बीच नेतृत्व की भावना पैदा करेंगी। कार्यक्रम में जिले के 14 पीएमश्री स्कूल के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। जिला में उक्त कार्यक्रम कलेक्टर के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक,समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन अनुसार सफलतापूर्वक संचलित किया गया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षण सामग्री प्रदान कर पुरुष्कृत किया गया साथ ही जिला स्तर पर सभी प्रतिभागितों को पारितोषिक शिक्षण सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं प्राचार्य तनु ठाकुर एवं जिले के समस्त प्रतिभागियों के अभिभावकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं उन्हें दी है।

सहायक संचालक सरोज खलखो,जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र कुमार सिन्हा,विनय सिन्हा,सुरेश कुमार तिर्की,राजेश कुमार अंबष्ट,श्रीमती दीपा गुप्ता,वीरेंद्र कुमार सिन्हा,सेतराम पटेल,अरुण कुमार चंद्रा,अजय बैस एवं समस्त पीएमश्री शालाओं के प्रभारी,प्राचार्य,प्रधान पाठक,शिक्षकों की सहयोग एवं उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

Related News