Jashpur latest news : जशपुर जिले में गौ तस्करों के हौसले डगमगाए, फिर 8 गौवंशों को बचाया गया, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का नाम सुनकर ही थरथराने लगे तस्कर

Jashpur latest news :

दिपेश रोहिला

Jashpur latest news :  कुछ ही दिनों पूर्व गौ तस्करों के इरादों पर फेर दिया गया है पानी,सरगर्मी से तलाश चल रही फरार तस्करों की,जारी रहेगा अभियान

शमीउल्लाह अंसारी पिछले माह नेशनल हाईवे 43 कांसाबेल क्षेत्र में गौ वंश से भरे ट्रक से कूदकर हुआ था फरार

 

Jashpur latest news :  जशपुर। जिले में एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये लगभग 423 मवेशियों को जप्त किया गया है, फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है एवं मवेशी व्यापारी गिरफ्तारी के भय से न्यायालय में सरेंडर कर रहे हैं। जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने थाना कांसाबेल चौकी दोकडा क्षेत्र के NH-43 में बीते 10 जुलाई को ट्रक क्रमांक JH 01 AR 7060 के माध्यम से गौ तस्करी करने के फरार आरोपी शमीउल्लाह अंसारी उम्र 22 साल निवासी बाटीडीह थाना कुडू (लोहरदगा) को झारखंड से हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।

 

Related News

इस प्रकरण में संलिप्त आरोपी रहमान अंसारी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है अन्य फरार की पतासाजी की जा रही है।साईंटाँगरटोली का पशु तस्कर कल्लू खान ने गिरफ्तारी के डर से 9 अगस्त 2024 को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। कुछ दिन पहले ही 4 बड़े पशु तस्कर मो. लाल खान, मो. तबारक, मो. शाहिद खान, मो. आफताब उर्फ शौकत अली कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर कर चुके हैं। दिनांक 10 अगस्त को दिन में जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आस्ता थाना क्षेत्र अमगांव भाटापाठ जंगल में कुछ लोग पैदल क्रूरतापूर्वक गौ-वंश को तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं,

इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर कुल 8 नग गौ-वंश को जप्त किया गया, पुलिस को आता देख तस्कर जंगल की आड़ लेकर फरार हो गये। पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

पुलिस द्वारा जप्त गौ-वंश को सुरक्षार्थ रखवाया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी फरार हैं, पतासाजी हेतु विशेष टीम को लगाया गया है, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. अमरबेल मिंज, प्र.आर. कोसमोस तिर्की, आर. जगनारायण राम, आर. जशवंत मिंज का योगदान रहा है।

Korba Latest News : साहित्य भवन के विस्तार के लिए उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने की 20 लाख की घोषणा

Jashpur latest news :  जशपुर पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा फरार गौ-तस्करों का सरगर्मी से तलाश की जा है, प्रकरण के आरोपी फरार है, गौ-तस्करी में संलिप्त आरोपी पुलिस कार्यवाही के डर से समर्पण कर रहे हैं। जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा, तस्करी में जप्त वाहनों की नीलामी शुरू कर दी गई है। इस अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है– (जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह)

Related News