Jashpur ki khabre- सिविल अस्पताल पत्थलगॉव का आकस्मिक निरीक्षण

अनुपस्थित कर्मचारियों को अवैतनिक अवकाश
कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश
दीपेश रोहिला
पत्थलगांव।

संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें सरगुजा संभाग डॉ अनिल कुमार शुक्ला के द्वारा सिविल अस्पताल पत्थलगॉव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा अव्यवस्थित पाया गया, साफ -सफाई का अभाव पाया गया। संस्था में दवाईयों का रखरखाव अस्त-व्यस्त पाया गया। स्टोर एवं दवाईयों के डब्बे पर मेनुफेक्चरिंग डेट व एक्सपायरी डेट अंकित नहीं पाया गया।

जनमानस के लाभ हेतु प्रदर्शित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के फ्लेक्सी एवं बैनर उक्त संस्था में बहुत कम पाया गया, जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का जन मानस को लाभ प्राप्त हो सके एवं शासन के योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो।
संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि संस्था में एन.सी.डी. अंधत्व निवारण मलेरिया, टीबी, एएनसी के लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जावे। संस्था में एनबीएसयू हेतु एक ही फोटोथेरेपी मशीन होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मशीन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। ब्लड स्टोरेज यूनिट में आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये सामाजिक संगठनों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर शिविर आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने संस्था में नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान नित्यानंद यादव आरएचओ एक दिवस, प्रियांश साहू वार्ड ब्वाय 2 दिवस ,नीलम तिर्की नर्सिंग सिस्टर 2 दिवस, अनुज साहू एस. टी. एस. 1 दिवस, अनुमपा टोप्पो एक दिवस, मनीषा तिर्की 1 दिवस को अनुपस्थित पाये जाने के कारण इनका उक्त दिवस हेतु अवैतनिक किये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बी.ई.टी.ओ एनपी चौधरी के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रूचि नहीं लेने के कारण इन्हें कारण बताओ नोटिस पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *