Janjgir Champa : घरेलू विवाद में ससुर-बहु ने पिया जहर, ससुर की मौत, पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है बहु का इलाज
Janjgir Champa : जांजगीर चांपा ! छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के नगर पंचायत राहौद में घरेलू विवाद के बाद ससुर और बहु ने जहर पी लिया, जिससे ससुर रमेश देवांगन की मौत हो गई है, वहीं बहु डाली देवांगन का इलाज पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
यह मामला शिवरीनारायण थाना का है और पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक रमेश देवांगन के पुत्र ध्रुव देवांगन पर कर्ज था और उसे चुकाने के लिए उसने अपनी पत्नी का जेवर गिरवी रखा था।
गुरुवार को इसी विषय मे बहु डॉली ने ससुर रमेश को जेवर छुड़ाने के लिए कहा। इस बात को लेकर घर में विवाद हुआ और रमेश ने जहर पी लिया, फिर उनकी बहु डाली ने भी जहर पी लिया। दोनों को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां ससुर की मौत हो गई, वहीं बहु का इलाज चल रहा है।
CG News Today : बारिश से बचने पेड़ का सहारा ले कर खड़े हुये लोगों पर गिरी बिजली,दो की मौत,एक घायल
Janjgir Champa : इधर, मृतक का शव का पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।