Janjgir-Champa सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन और BJP नेता समेत 5 लोगों की मौत को लेकर दुर्घटना से बचने दिए आवश्यक सुझाव

Janjgir-Champa

Janjgir-Champa सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन और BJP नेता समेत 5 लोगों की मौत को लेकर दुर्घटना से बचने दिए आवश्यक सुझाव

 

Janjgir-Champa जांजगीर-चाम्पा के पकरिया गांव के जंगल के पास सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन और BJP नेता सहित 5 लोगों की मौत की घटना के बाद रायपुर के लीड एजेंसी की सड़क सुरक्षा के डायरेक्टर संजय शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान यातायात प्रभारी प्रदीप जोशी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान संजय शर्मा ने भविष्य में इस तरह की दुर्घटना से बचने के लिए आवश्यक सुझाव दिए. इससे पहले, 11 दिसंबर को अकलतरा SDM, PWD के SDO, यातायात पुलिस प्रभारी और मुलमुला थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण किया था.

Janjgir-Champa  आपको बता दें कि 10 दिसंबर रविवार को बलौदा निवासी बीजेपी नेता ओमप्रकाश सोनी, उनके बेटे शुभम सोनी, बहु नेहा, उनकी दीदी रेवती, बहनोई सरजू प्रसाद की ट्रक और कार की भिड़ंत से मौत हुई थी. शिवरीनारायण में शादी के बाद दुल्हन को लेकर बलौदा लौट रहे थे और पकरिया ग़ांव के जंगल के पास ट्रक-कार में जोरदार टक्कर हो गई थी. हादसे में पांचों की मौत हो गई थी.

Helth Breaking लंबे समय तक खांसी नहीं हो रही है ठीक तो जानें इसका कारण कहीं ये तो नहीं

Janjgir-Champa  इसके बाद 11 दिसंबर को अकलतरा SDM, PWD के SDO, यातायात पुलिस प्रभारी और मुलमुला थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण किया था. फिर आज सड़क सुरक्षा के डायरेक्टर संजय शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU