नई दिल्ली। हाल ही में बांग्लादेश में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश पैदा किया है। 18 दिसंबर 2025 को हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। इस घटना पर फिल्मी सितारों ने भी नाराजगी जताई है। अब अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने भी इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है।
जान्हवी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी साझा करते हुए इस घटना को बर्बरता और नरसंहार करार दिया। उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह अमानवीय है और यह कोई अकेली घटना नहीं है। यदि लोग इस सार्वजनिक लिंचिंग के बारे में नहीं जानते, तो उन्हें इसके बारे में पढ़ना, वीडियो देखना और सवाल पूछना चाहिए।
अभिनेत्री ने आगे कहा कि यदि इन घटनाओं के बावजूद लोगों को गुस्सा नहीं आता, तो यही पाखंड समाज को भीतर से खोखला कर देगा। उन्होंने सांप्रदायिक भेदभाव और उग्रवाद की निंदा करते हुए कहा कि चाहे पीड़ित कोई भी हो या अपराधी कोई भी, हर तरह की हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है, ताकि इंसानियत को बचाया जा सके।
जान्हवी कपूर ने यह भी अपील की कि लोग पहले सच्चाई को समझें और जानें, तभी वे उन निर्दोष लोगों के लिए बोल पाएंगे, जो रोज सांप्रदायिक हिंसा में अपनी जान और शांति गंवा रहे हैं।
इससे पहले अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी बांग्लादेश की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंसा की कड़ी निंदा की थी और कहा था कि किसी भी परिस्थिति में हिंसा को सही नहीं ठहराया जा सकता। उनकी पोस्ट को भी सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन मिला था।
