(Jandhara Multimedia Group)फैशन शो में खादी पहन मॉडलों ने रैंप वॉक कर बिखेरे जलवे

(Jandhara Multimedia Group)

(Jandhara Multimedia Group) फैशन शो में गृहणियों का भी रहा दबदबा

 जांबाज पुलिस अधिकारियों और जवानों को किया गया सम्मानित
 खादी फैशन शो और सम्मान समारोह का आयोजन
खादी हैंडलूम फैशन शो का आयोजन
कार्यक्रम शहीद स्मारक भवन में सम्पन हुआ

 

(Jandhara Multimedia Group) रायपुर। जनधारा मल्टिमीडिया ग्रुप की ओर से रविवार को शाहिद स्मारक में खादी हैंडलूम फैशन शो और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। खादी को प्रोमोट करने और लोगों को खादी से जोड़ने के लिए फैशन रखा गया। कार्यक्रम का शानदार आगाज शेक्सो फोन वादन से हुआ। इसके साथ ही जनधारा मल्टी मीडिया के प्रधान संपादक सुभाष की बात रखा गया।सुभाष की बात में जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें गेस्ट पैनलिस्ट के साथ हैंडलूम, स्मार्ट सिटी और शिक्षा जैसे विषयों के ऊपर चर्चा की गई.

http://इसे भी पढ़े : https://fb.watch/hTQYGFwNwX/?mibextid=RUbZ1f


(Jandhara Multimedia Group) मिस एंड मिस्टर बेस्ट एंड हैंडलूम ऑउटफिट में मॉडलों ने रैंप वाक कर खूब जलवे बिखेरे। इसके साथ ही सममन समारोह में राजधानी रायपुर के जांबाज पुलिस अधिकारिओं और जवानो को सम्मनित किया गया। यह सम्मान जनधारा मिडिया समूह ने डीटी नगर थाना क्षेत्र में चोरी लाइवयू, कैमरा और माइक को 24 घंटे के अंदर बरामद करने के लिए सम्मानित किया इसमें नमन क्राइम यूनिट और डीडी नगर थाने के पुलिस अधिकारियों और जवानों सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार , खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन राजेंद्र तिवारी शामिल हुए।


(Jandhara Multimedia Group) इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्र कहा कि निश्चित तौर पर महात्मा गांधी जी के सोच को आगे बढ़ाने के लिए जनधारा मीडिया ग्रुप को बधाई…उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री और हमारा कोशिश है की खादी के माध्यम से लोगों को रोजगार दिया जाए साथ ही लोगों को भी खादी से जोड़ने का काम किया जा रहा है.


वहीं प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने कहा खादी लोग खादी की बढ़ रहे हैं। वहीं हमारा कोशिश है की किस प्रकार से लोगों को अंदर खादी का समावेश हो। इसी के मद्दे नजर खादी फैशन शो रखा गया।
राजेंद्र तिवारी ने कहा खादी को बढ़ावा देने के लिए यह बेहतरीन पहल है। उन्होंने कहा इस दौर में गांधी जी को याद करना बेहद जरूरी होबज्या है। वर्तमान में गांधी मन मस्तिक और जेब दोनों में होना चाहिए। खदीबको बढ़ावा देने के लिए जनधारा मीडिया ग्रुप लगातार अच्छा काम कर रहा है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गांधी जी को विदेशों में जाना जाता है वह सराहनीय है !

(Gandhi ji) सुभाष मिश्र की कलम से – गांधीजी का जीवन सिद्धांत ‘गांधीवाद’ आज भी अमर है…

रैंप पर दिखा खादी आउटफिट का रौनक

खादी फैशन शो में मिस एंड मिस्टर के प्रतिभागियों ने रैंप पर खूब जलवे बिखरे। प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवॉक करते हुए जलवे बिखेर कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतिभागियों ने मिस एंड मिसेज का खिताब अपने नाम करने के लिए खूब जद्दोजहद किया। प्रतिभागियों की आउटफिट और रैंप वॉक को दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों से सभी प्रतिभागियों के अंदर जोश भर दिया।

इन्हे किया गया सम्मानित

(Jandhara Multimedia Group) जांबाज पुलिस वालों में प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी/डीआईजी, रायपुर
देवचरण पटेल, एएसपी रायपुर पश्चिम, अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध, दिनेश सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम, गिरीश तिवारी, निरीक्षक प्रभारी ए.सी.सी.यू., गौरव तिवारी, निरीक्षकए.सी.सी.यू., रोहित मलेकर, निरीक्षक ए.सी.सी.यू., सिकंदर कुर्रे, उपनिरीक्षक ए.सी.सी.यू.,

किशोर सेठ, सहायक उपनिरीक्षक ए.सी.सी.यू., गुरूदयाल सिंह, प्र.आर. ए.सी.सी.यू., अनिल पांडेय, प्र.आर. ए.सी.सी.यू., उपेन्द्र यादव, आर. ए.सी.सी.यू.,


भूपेन्द्र मिश्रा, आर. ए.सी.सी.यू., महिपाल सिंह, आर. ए.सी.सी.यू., जहीर अहमद. उप निरीक्षक. थाना डीडीनगर, कुमार गौरव साहू, थाना प्रभारी डीडीनगर को सम्मानित किया गया।

वहीं भिक्षुक पूर्णवास के संचालक ममता शर्मा, सीनियर सिटीजन ग्रुप के साथ सामाजिक कार्य करने वाले कई ग्रुप को सम्मानित किया गया।

(Jandhara Multimedia Group) इस अवसर जनधारा मीडिया ग्रुप के ग्रुप एडिटर अभय किशोर, मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण भद्रा, डायरेक्टर सौरभ मिश्रा एवं सुरुचि मिश्रा सीनियर एचआर शकील साजिद एवं रायपुर के दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निधि भारद्वाज ने किया।

 

सुभाष की बात… खादी ग्रामोद्योग के साथ

सुभाष की बात में खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी से चर्चा किया गया… पेनालिस ने बताया की किस प्रकार से खादी को बढ़ावा देने के लिए लगातर ग्रामोद्योग अग्रसर हैं। पेनालिस्ट ने बताया कार्य कर रहे है…इसमें नितिन बैश ए अयाज खान, पीके नायक शामिल रहे

रायपुर में 24 घंटे मिलेगा पानी

(Jandhara Multimedia Group) स्मार्टसिट के बारे में उज्वल पोरवाल , स्मार्ट सिटी परियोजना अधिकारी ने बताया की स्मार्ट सिटी केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है इसमें शहर को साफ और सुंदर बनाने का काम किया जाता है…उन्होंने आईटीएमएस के बारे में बताया की इसके माध्यम से ट्रैफिक का 71 प्रतिशत केस हेंडलन किया गया उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया की गर्मी के मौसम में 24 घंटे पानी सफलाई करने का काम किया जाएगा। जो दिसंबर तक कंप्लीट हो जाएगा।

फैशन शो के जज

फैशन शो में बतौर जज दीप्ति चतुर्वेदी, सोनम श्रीवास्तव, परमिंदर कौर, रूना शर्मा और शिखा राजपूत बतौर जज शामिल हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU