Jandarshan – जनदर्शन में पहुंची फरियाद, कलेक्टर की पहल पर मिला मजदूर को भुगतान

8 माह से परेशान था श्रमिक जगतपाल

कोरिया। कोरिया जिले में प्रशासन द्वारा संचालित जनदर्शन कार्यक्रम में जरूरतमंदों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में एक मजदूर जगतपाल को 8 माह से लंबित मजदूरी का भुगतान मिलने पर उनके परिवार ने राहत की सांस ली और कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी का आभार जताया।
जनदर्शन में उठी मजदूरी की समस्या
पटना तहसील के ग्राम नानभान निवासी 36 वर्षीय जगतपाल पिता शिवकुमार 7 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे एसईसीएल कटकोना में ठेकेदार ओ.पी. सिंह के अधीन मजदूरी करते थे, लेकिन फरवरी और मार्च 2024 का 22 हजार रुपये का भुगतान नहीं हुआ था।
कलेक्टर की त्वरित कार्रवाई
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला श्रम अधिकारी को मजदूर की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इसके बाद श्रम कार्यालय ने ठेकेदार को मजदूरी भुगतान अधिनियम 1936 के तहत नोटिस जारी कर लंबित मजदूरी का भुगतान करने को कहा।
8 माह बाद मिली मजदूरी, परिवार ने जताया आभार
24 अक्टूबर को हुई सुनवाई के बाद ठेकेदार द्वारा जगतपाल को 7,150 रुपये का भुगतान किया गया। लंबे समय से लंबित मजदूरी मिलने से जगतपाल और उनका परिवार काफी खुश हैं। उन्होंने जनदर्शन में त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
जनदर्शन कार्यक्रम से उम्मीदें
जनदर्शन कार्यक्रम में जरूरतमंदों की समस्याओं का सुनवाई के साथ समाधान हो रहा है। इससे लोगों को प्रशासन पर विश्वास बढ़ रहा है और वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आगे आ रहे हैं।

 

 

Related News

 

Related News