Jandarshan- कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण के दिए निर्देश

 

हिंगोरा सिंह 

अंबिकापुर

Related News

कलेक्टर विलास भोसकर ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण जनों की विभिन्न मांगों, शिकायतों और समस्याओं को सुना। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर, एसडीएम और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान राजस्व प्रकरण, सीमांकन, वन अधिकार पत्र, अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने आवेदकों को आवश्यक जानकारी और समझाइश देकर संबंधित विभागों को इन मामलों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवेदकों की शिकायतों को गंभीरता से लें और उन्हें जल्द से जल्द निराकरण करें।

Related News