Jandarshan- कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं

जनदर्शन में कुल 16 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ती

जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों तथा क्षेत्रों से अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आने वाले लोगों की परेशानियों को विस्तारपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनदर्शन में आज तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम खैरा निवासी श्री भुनेश्वर प्रसाद ने दिव्यांग पेंशन दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम रगजा निवासी  सुवचार बाई सिदार और  चंदन सिंह सिदार ने वृद्धा पेंशन दिलाने के संबंध में, तहसील छपोरा अंतर्गत ग्राम घोघरी निवासी धन बाई चंद्रा ने निजी भूमि पर खड़ी फसल चोरी करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम टोहिलाडीह निवासी  सुखीराम कलार ने पेंशन राशि चालू करवाने एवं पीएफ फंड दिलवाने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम रायपुरा निवासी कसरत राम ने भूमि के ऋण पुस्तिका पर्ची बनवाने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम नरियरा निवासी कुशल प्रसाद ने शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर कृषि कार्य बाधित करने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l

Related News

उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

Related News