Janadhara Multimedia Group :  कहीं किसानों को महंगा न पड़ जाए बेमौसम बरसात, खरीदी केन्द्र में खुले में पड़े धान की चिंता करे अधिकारी -अरुण साव

Janadhara Multimedia Group : 

आशीष तिवारी 

 

Janadhara Multimedia Group:  कहीं किसानों को महंगा न पड़ जाए बेमौसम बरसात, खरीदी केन्द्र में खुले में पड़े धान की चिंता करे अधिकारी : अरुण साव

 

Janadhara Multimedia Group : रायपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अफसरों को खुले में रखे गए धान को बेमौसम बारिश से बचाने की नसीहत दी है. गौरतलब है कि मिचैंग तूफान के चलते छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश हो रही है. पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं. इस बेमौसम बारिश के चलते खुले में रखे गए धान भीग सकता है. वहीं प्रदेश में फिलहाल नई सरकार के गठन की तैयारी तेज है. ऐसे में शासन प्रशासन का पूरा ध्यान इसी हलचल में है. कहीं इसके चलते किसानों को बड़ा नुकसान न हो जाए. इसलिए अधिकारियों को धान को सुरक्षित कराने के लिए खास कदम उठाना चाहिए.

Janadhara Multimedia Group : गौरतलब है कि भाजपा द्वारा घोषणा पत्र में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 की दर पर खरीदने की घोषणा के बाद से बहुत से किसान अपना धान चुनाव नतीजों के बाद बेचने का मन बनाया था. अब भाजपा की सरकार बन रही है तो एक बार फिर खरीदी केन्द्रों पर भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में जो किसान अपने लाभ के लिए रुके थे कहीं मौसम उस पर पानी न फेर दे. ऐसे में किसानों की मेहनत की कमाई को बचाने के लिए प्रशासन को सतर्क रहना होगा.

Jandhara Multimedia Group Exclusive : 5 साल बाद राजधानी में डेरा डाले ये साहब कर रहे हैं विधायकों को फोन, नई सरकार के गठन के लिए हुए सक्रिय
Janadhara Multimedia Group : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इसको लेकर अपनी चिंताई जताई है और प्रदेश के आला अफसरों को इस ओर ध्यान देने के लिए कहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU